​ये हैं कनाडा के सबसे अमीर भारतीय, वतन छोड़ विदेश में गाड़ दिया झंडा

Prashant Srivastav

Sep 20, 2023

प्रेम वाट्सा

आईआईटी मद्रास से पढ़े प्रेम वाट्सा के पास करीब 1.46 लाख करोड़ का कारोबार है। उनकी कंपनी का नाम फेयरफैक्स फाइनेंशियल होल्डिंग है। उनकी पर्सनल नेटवर्थ करीब 9500 करोड़ रुपये है।

Credit: BCCL

बॉब सिंह ढिल्लन

बॉब सिंह ढिल्लन कनाडा के रियल एस्टेट टायकून हैं। उनके पास 15000 करोड़ के एसेट हैं। और साल 2020 तक कंपनी ने करीब 10 हजार अपार्टमेंट बनाए थे।​

Credit: Twitter

चीन की राह पर कनाडा

सुरजीत बामरा

इन्होंने कनाडा में ट्रैवल इंडस्ट्री से जुड़े हैं। और उन्होंने स्काईलिंक ट्रैवल के जरिए उत्तरी अमेरिका में धाक जमाई है।

Credit: Twitter

स्टीव गुप्ता

पटियाला के स्टीव गुप्ता कनाडा के सबसे बड़ी होटल चेन के मालिक हैं। उनके पास हिल्टन, मैरियट, हॉली डे इन जैसे होटल की चेन हैं।

Credit: Twitter

रमेश चोटाई

रमेश चोटाई फार्मा क्षेत्र के दिग्गज कारोबारी हैं। वह कनाडा-इंडिया फाउंडेशन के को-फाउंडर भी हैं।

Credit: Twitter

वासु चैनचलानी

वासु चैनचलानी कनाडा के बड़े इन्वेस्टर्स हैं। वह स्टार्ट अप से लेकर दिग्गज कंपनियों में निवेश करते हैं।

Credit: Twitter

बरज ढाहन

बरज ढाहन सैंडहर्स्ट ग्रुप के मालिक हैं। वह कनाडा के रियल एस्टेट सेक्टर के प्रमुख बिजनेसमैन हैं। इसके अलावा वह दानशीलता के लिए भी फेमस हैैं।​

Credit: Twitter

डॉ प्रदीप मर्चेंट

डॉ प्रदीप मर्चेंट ओटावा हॉस्पिटल फाउंडेशन से जुड़े हुए हैं। वह मुंबई से जाकर कनाडा में एक प्रतिष्ठित डॉक्टर के रुप में नाम कमा रहे हैं।

Credit: linkedin

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: ये कैसा राजकुमार, 22 हजार करोड़ का मालिक और कराता है शादी

ऐसी और स्टोरीज देखें