हवाई जहाज में होता है ये सीक्रेट रूम, जानें इसके अंदर क्या करते हैं पायलट और एयर होस्टेस

Kashid Hussain

Jun 21, 2023

आप हवाई जहाज में अकसर सफर करते हों, तो भी आपको इसके सभी सीक्रेट के बारे में नहीं पता होगा

Credit: iStock

हवाई जहाज में कई सीक्रेट सुविधाओं के बारे में केवल स्टाफ को पता होता है

Credit: iStock

इन्हीं में से एक होता छिपा हुआ कमरा, जो असल में सीक्रेट जगह होती है

Credit: iStock

अंबानी ने बनाया अमीर

इस सीक्रेट रूम को पायलट, केबिन क्रू और एयर होस्टेस यूज करते हैं

Credit: iStock

लंबी फ्लाइट में स्टाफ के आराम करने और सोने के लिए ये रूम जहाज में बने होते हैं

Credit: iStock

इस तरह के सीक्रेट रूम लगभग हर हवाई जहाज में डिजाइन किए जाते हैं

Credit: iStock

इन कमरों में बेड और स्टाफ की सेफ्टी के लिए बेड पर सीट बेल्ट भी होती है

Credit: Boeing

इन सीक्रेट कमरों को अकसर परदे से भी छिपाया जाता है और इनकी चाबी केवल स्टाफ के पास होती है

Credit: AP

Crew Rest Compartment कहे जाने वाले इन कमरों में खिड़की नहीं होती, जो इनकी इकलौती कमी है

Credit: Twitter

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: ये हैं अमेरिका के सबसे अमीर भारतीय, किसी ने बंटवारे का दंश झेला, तो कोई पानी को तरसा

ऐसी और स्टोरीज देखें