ये हैं अमेरिका के सबसे अमीर भारतीय, किसी ने बंटवारे का दंश झेला, तो कोई पानी को तरसा

Kashid Hussain

Jun 21, 2023

Zscaler के CEO जय चौधरी की दौलत 72135 करोड़ है, हिमाचल में उनके गांव में पानी तक नहीं था

Credit: Twitter

वेंचर कैपिटल फर्म खोसला वेंचर्स के फाउंडर विनोद खोसला की नेटवर्थ 48363 करोड़ रु है

Credit: Twitter

सिम्फनी टेक के फाउंडर रोमेश वाधवानी की दौलत 41805 करोड़ है, परिवार ने बंटवारे का दंश झेला

Credit: Twitter

1000 करोड़ी क्रिकेटर

राकेश गंगवाल कोलकाता में जन्मे थे। फोर्ब्स के अनुसार वे 37707 करोड़ के मालिक हैं

Credit: Twitter

नीरज शाह की नेटवर्थ 22952 करोड़ है। वे ऑनलाइन घरेलू सामानों की रिटेलर Wayfair के सीईओ हैं

Credit: Twitter

अनील भुसरी के पास 22132 करोड़ की दौलत है, जो बिजनेस सॉफ्टवेयर फर्म Workday के सीईओ हैं

Credit: Twitter

निवेश फर्म Sherpalo Ventures के फाउंडर कवितर्क राम श्रीराम की नेटवर्थ 19673 करोड़ रु है

Credit: Twitter

कंप्यूटर नेटवर्किंग फर्म Arista Networks की सीईओ जयश्री उल्लाल भी 19673 करोड़ की मालिक हैं

Credit: Twitter

Vista Equity Partners के सीईओ ब्रायन सेठ के पास 18033 करोड़ की दौलत है

Credit: Twitter

आईटी परामर्श और आउटसोर्सिंग कंपनी Syntel के फाउंडर भारत देसाई की नेटवर्थ 12295 करोड़ है

Credit: Twitter

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: इस शख्स ने बनाया 12 अंकों वाला आधार,स्टूडेंट ऐसे कि कॉलेज को कर दिए 315 करोड़ दान

ऐसी और स्टोरीज देखें