Feb 23, 2024

कारों में अंबानी को टक्कर देते हैं पूनावाला, खरीदी नई रोल्स रॉयस स्पैक्टर

Anshuman Sakalley

रोल्स रॉयस स्पैक्टर

योहान पूनावाला ने रोल्स रॉयस की पहली इलेक्ट्रिक कार स्पैक्टर खरीदी है। भारतीय मार्केट में इस कार की कीमत 7.5 करोड़ रुपये है।

Credit: X

Ajinkya Rahane New Car

बेंटले फ्लाइंग स्पर W12

योहान पूनावाला ने हाल में नई बेंटले फ्लाइंग स्पर खरीदी है जिसकी कीमत करीब 7 करोड़ रुपये है।

Credit: X

New Force Gurkha

रोल्स रॉयस का जखीरा

योहान पूनावाला के शानदार कार कलेक्शन में एक-दो नहीं कई सारी रोल्स रॉयस मौजूद हैं जिनकी कीमत करोड़ों में है।

Credit: X

स्पोर्ट्स कारों की भरमार

इनके कार कलेक्शन में मर्सिडीज से लेकर फरारी और लैंबॉर्गिनी जैसे ब्रांड्स की कई स्पोर्ट्स कारें शामिल हैं।

Credit: X

1949 रोल्स रॉयस सिल्वर रेथ ड्रॉपहेड

बेहद आरामदायक और तेज रफ्तार कारों के अलावा 1949 रोल्स रॉयस सिल्वर रेथ ड्रॉपहेड जैसी कई विंटेज कारें इनके पास हैं।

Credit: X

बेंटले मार्क 6

इनके लग्जरी कार गैराज में बेंटले मार्क 6 मौजूद है जो एक विंटेज कार होने के साथ बहुत कम बाकी रही गई है।

Credit: X

1958 मर्सिडीज-बेंज 190 एसएल

योहान पूनावाला के लग्जरी गैराज में 1958 मर्सिडीज-बेंज 190 एसएल भी आती है जिसे देखते ही प्यार हो जाता है।

Credit: X

अगुस्ता वेस्टलैंड लियोनार्डो एयरक्राफ्ट

योहान पूनावाला के पास कारों के अलावा एक शानदार अगुस्ता वेस्टलैंड लियोनार्डो हेलीकॉप्टर भी है।

Credit: X

पोलारिस RZR टर्बो S

किसी भी राह पर जाने में एक पल भी नहीं हिचकिचाती पोलारिस आरजेडआर टर्बो एस। ये योहान को काफी पसंद है।

Credit: X

मर्सिडीज-बेंज SLS MG

बेहद खूबसूरत लुक और गजब के अंदाज में आती है मर्सिडीज-बेंज एसएलएस एएमजी, ये कार कलेक्शन का हिस्सा है।

Credit: X

Thanks For Reading!

Next: इन सुपरबाइक्स का है इंटरनेट पर जलवा, आप भी देखने लेंगेगे इनका सपना