Feb 23, 2024

इन सुपरबाइक्स का है इंटरनेट पर जलवा, आप भी देखने लेंगेगे इनका सपना

Times Now

डुकाटी पानीगाले वी4

बेहद खूबसूरत लुक के साथ डुकाटी पानीगाले वी4 में दमदार इंजन भी मिलता है। पलक झपकते ही ये बाइक 100 किमी/घंटा रफ्तार पकड़ लेती है।

Credit: Times-Now-Digital

बीएमडब्ल्यू M1000 RR

इस शानदार स्पोर्ट्स बाइक की टॉप स्पीड 314 किमी/घंटा है और दिखने में भी ये तूफानी है। इसके साथ 999 सीसी का दमदार इंजन मिलता है।

Credit: Times-Now-Digital

एमवी अगुस्ता ब्रूटाले 1000 आरआर

जबरदस्त लुक वाली इस नेकेड मोटरसाइकिल को देखता है, देखता ही रह जाता है। इसके साथ 998 सीसी का दमदार इंजन मिलता है।

Credit: Times-Now-Digital

सुजुकी हायाबूसा

इस बाइक को किसी इंट्रोडक्शन की जरूरत नहीं है, ये लाखों लोगों का सपना है। इसके साथ 1340 सीसी का लिक्विड कूल्ड इंजन मिलता है।

Credit: Times-Now-Digital

कावासाकी निन्जा एच2 आर

कावासा की ये धाकड़ मोटरसाइकिल 998 सीसी के दमदार इंजन के साथ आती है। बेहद फुर्तीली ये बाइक 305 बीएचपी ताकत बनाती है।

Credit: Times-Now-Digital

सुजुकी GSX-R1000

जापानी ब्रांड सुजुकी की जीएसएक्स आर1000 के साथ 999 सीसी का दमदार इंजन मिलता है। ये बहुत तेजी से 100 किमी/घंटा रफ्तार पकड़ती है।

Credit: Times-Now-Digital

एप्रिलिया आरएसवी4

शानदार लुक के साथ इस बाइक में दमदार इंजन मिलता है जो 214 बीएचपी ताकत बनाता है। इंटरनेट पर इस बाइक ने हंगामा मचाया हुआ है।

Credit: Times-Now-Digital

Thanks For Reading!

Next: ये हैं भारत की सबसे किफायती बाइक्स, हल्के में लेने की गलती ना करें