Apr 10, 2023
पीएस 7 दुनिया की सबसे महंगी नंबर प्लेट है और ये नीलामी 122.6 करोड़ रुपये तक पहुंची। नंबर प्लेट ने गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में जगह बनाई है।
Credit: Emirates Auction/Social Media
इससे पहले अबु धाबी में सईद अब्दुल गफ्फार खौरी ने अपनी रोल्स रॉयस के लिए करीब 119 करोड़ रुपये में 1 नंबर खरीदा था।
Credit: Emirates Auction/Social Media
दिसंबर 2021 में दुबई के एक शख्स ने 11 करोड़ रुपये से भी ज्यादा देकर क्यू 22 नंबर अपनी कार के लिए खरीदा था।
Credit: Emirates Auction/Social Media
दुबई में वीवीआईपी नंबर्स का अलग ही क्रेज दिखता है। पिछले साल ही एए 8 नंबर प्लेट के लिए 72 करोड़ रुपये की नीलामी हुई थी।
Credit: Emirates Auction/Social Media
दुबई के एक ऑक्शन में कई सारे वीवीआईपी नंबर्स बेचे गए थे। इनमें वी 66 और वाय 66 जैसे नंबर्स करीब 10-10 करोड़ में बिके थे।
Credit: Emirates Auction/Social Media
2008 में कार डिजाइनर अफजल खान ने 44.77 करोड़ रुपये से भी ज्यादा में एफ 1 नंबर प्लेट खरीदी थी।
Credit: Emirates Auction/Social Media
दुबई में भारतीय बिजनेसमैन बलविंदर सिंह साहनी ने डी 5 नाम का नंबर 2016 में खरीदा था। इस नंबर के लिए 73 करोड़ रुपये से भी ज्यादा खर्च किए थे।
Credit: Emirates Auction/Social Media
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स