Apr 10, 2023
मारुति एस-प्रेसो के सीएनजी वेरिएंट की शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 5.90 लाख रुपये है। 1 किग्रा सीएनजी में ये कार 32.73 किमी तक चलती है।
Credit: Times-Now-Navbharat
कार के साथ 1.0-लीटर के-सीरीज इंजन मिलता है जो 55.92 बीएचपी ताकत और 82.1 एनएम पीक टॉर्क जनरेट करता है।
Credit: Times-Now-Navbharat
मारुति सुजुकी की ये सबसे सस्ती सीएनजी कार है जिसकी शुरुआती कीमत 5.96 लाख रुपये है।
Credit: Times-Now-Navbharat
नई ऑल्टो के10 सीएनजी सिर्फ वीएक्सआई वेरिएंट में उपलब्ध है और एक किग्रा सीएनजी में ये कुल 33.85 किमी माइलेज देती है।
Credit: Times-Now-Navbharat
मारुति सुजुकी ने सेलेरियो के इकलौते वीएक्सआई मॉडल को सीएनजी विकल्प दिया है जिसकी एक्सशोरूम कीमत 6.73 लाख रुपये है।
Credit: Times-Now-Navbharat
1 किग्रा सीएनजी में ये हैचबैक 35.60 किमी माइलेज देती है. सिर्फ माइलेज ही नहीं, लुक के मामले में भी सेलेरियो जोरदार कार है।
Credit: Times-Now-Navbharat
ग्राहकों की चहेती मारुति सुजुकी वैगनआर सीएनजी दो ट्रिम्स - एलएक्सआई और वीएक्सआई में उपलब्ध है. कार की शुरुआती कीमत 6.43 लाख रुपये है।
Credit: Times-Now-Navbharat
मारुति सुजुकी वैगनआर सीएनजी 34.05 किमी/किग्रा माइलेज देती है. ये कार पूरी तरह पैसा वसूल है जिसके केबिन में खूब सारी जगह मिलती है।
Credit: Times-Now-Navbharat
Thanks For Reading!
Find out More