Apr 10, 2023

नई Maruti Fronx इसी हफ्ते होगी लॉन्च, Tata Punch से ज्यादा माइलेज!

Anshuman Sakalley

लुक और स्टाइल में जोरदार

भारत में जल्द लॉन्च की जाने वाली फ्रॉन्क्स एसयूवी नैक्सा रिटेल चेन से बेची जाएगी। लुक और स्टाइल में नई कार बहुत जोरदार है।

Credit: Maruti-Suzuki

टाटा पंच से ज्यादा देगी माइलेज!

रिपोर्ट्स में सामने आया है कि नई मारुति सुजुकी फ्रॉन्क्स का माइलेज काफी ज्यादा होगा और ये टाटा पंच से ज्यादा चलने वाली है।

Credit: Maruti-Suzuki

कार का केबिन हाइटेक फीचर्स वाला

नई फ्रॉन्क्स का केबिन बेहतरीन फीचर्स के साथ आने वाला है जो इसे पूरी तरह पैसा वसूल और हाइटेक कार बनाते हैं।

Credit: Maruti-Suzuki

नेविगेशन का डिस्प्ले अलग

इंफोटेनमेंट सिस्टम के अलावा एसयूवी के साथ नेविगेशन सिस्टम ड्राइवर की सहूलियत के लिए स्टीयरिंग के पीछे लगाया गया है।

Credit: Maruti-Suzuki

कार को मिले 4 एयरबैग्स

नई नैक्सा फ्रॉन्क्स के साथ कंपनी ने 4 एयरबैग्स दिए हैं जिनमें दो फ्रंट और दो कटन एयरबैग्स शामिल हैं।

Credit: Maruti-Suzuki

स्मार्टवॉच कनेक्टिविटी भी मिलेगी

नैक्सा फ्रॉन्क्स के साथ ग्राहक अपने स्मार्टफोन के अलावा स्मार्टवॉच भी कनेक्ट कर सकेंगे और कई फीचर्स का इस्तेमाल भी यहीं ये होगा।

Credit: Maruti-Suzuki

हर एंगल से दिखती है जबरदस्त

मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा की तरह नैक्सॉ भी नई फ्रॉन्क्स के साथ दमदार रियर प्रपोर्शन देने वाली है। ये काफी कुछ रेंज रोवर जैसा दिखता है।

Credit: Maruti-Suzuki

मिलेंगे दमदार इंजन विकल्प

मारुति सुजुकी नई फ्रॉन्क्स के साथ 1.0-लीटर टर्बो पेट्रोल और 1.2-लीटर के-सीरीज पेट्रोल इंजन देने वाली है।

Credit: Maruti-Suzuki

Thanks For Reading!

Next: भारत की सबसे सस्ती CNG कारें, छप्पर फाड़ के देती हैं माइलेज