Apr 10, 2023
भारत में जल्द लॉन्च की जाने वाली फ्रॉन्क्स एसयूवी नैक्सा रिटेल चेन से बेची जाएगी। लुक और स्टाइल में नई कार बहुत जोरदार है।
Credit: Maruti-Suzuki
रिपोर्ट्स में सामने आया है कि नई मारुति सुजुकी फ्रॉन्क्स का माइलेज काफी ज्यादा होगा और ये टाटा पंच से ज्यादा चलने वाली है।
Credit: Maruti-Suzuki
नई फ्रॉन्क्स का केबिन बेहतरीन फीचर्स के साथ आने वाला है जो इसे पूरी तरह पैसा वसूल और हाइटेक कार बनाते हैं।
Credit: Maruti-Suzuki
इंफोटेनमेंट सिस्टम के अलावा एसयूवी के साथ नेविगेशन सिस्टम ड्राइवर की सहूलियत के लिए स्टीयरिंग के पीछे लगाया गया है।
Credit: Maruti-Suzuki
नई नैक्सा फ्रॉन्क्स के साथ कंपनी ने 4 एयरबैग्स दिए हैं जिनमें दो फ्रंट और दो कटन एयरबैग्स शामिल हैं।
Credit: Maruti-Suzuki
नैक्सा फ्रॉन्क्स के साथ ग्राहक अपने स्मार्टफोन के अलावा स्मार्टवॉच भी कनेक्ट कर सकेंगे और कई फीचर्स का इस्तेमाल भी यहीं ये होगा।
Credit: Maruti-Suzuki
मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा की तरह नैक्सॉ भी नई फ्रॉन्क्स के साथ दमदार रियर प्रपोर्शन देने वाली है। ये काफी कुछ रेंज रोवर जैसा दिखता है।
Credit: Maruti-Suzuki
मारुति सुजुकी नई फ्रॉन्क्स के साथ 1.0-लीटर टर्बो पेट्रोल और 1.2-लीटर के-सीरीज पेट्रोल इंजन देने वाली है।
Credit: Maruti-Suzuki
Thanks For Reading!
Find out More