Nov 4, 2023
भूकंप आने पर कार में रहना दूसरी जगहों की तुलना में सुरक्षित हो सकता है, लेकन ड्राइविंग करते समय सेफ्टी के लिए करें ये काम।
Credit: Twitter
कभी कार ड्राइविंग करते समय भूकंप आया जाए तो सबसे पहले कार की स्पीड को कम करें, इससे आपको रास्ता सही नजर आएगा।
Credit: Twitter
ड्राइविंग के समय भूकंप आने पर आस-पास चल रहे वाहन हड़बड़ाहट में रुक या मुड़ सकते हैं, इसलिए अगल-बगल की गाड़ियों पर नजर रखें।
Credit: Twitter
ड्राइविंग के दौरान भूकंप आने पर अचानक ब्रेक न लगाएं, इससे दुर्घटना होने की संभावना बढ़ जाती है।
Credit: Twitter
ड्राइविंग करते समय भूकंप आने पर गलती से भी अपनी गाड़ी फ्लाईओवर की नीचे खड़ी ना करें। ये जानलेवा हो सकता है।
Credit: Twitter
भूकंप के दौरान आस-पास कोई खुली जगह दिखे तो कार वहां पार्क करें, पर ध्यान रहे वो जगह बड़ी इमारतों से दूर हो।
Credit: Twitter
ऐसी परिस्थितियों में हमेशा रेडियो ऑन कर लें जिससे आपको डैमेज हुए रास्तों का उपडेट मिल सके और उन रास्तों से ना गुजरें।
Credit: Twitter
Thanks For Reading!
Find out More