Nov 4, 2023

कार चलाते समय आ जाए भूकंप तो ना करें ये गलतियां, हो सकती हैं जानलेवा

Anshuman Sakalley

कार में सुरक्षित

भूकंप आने पर कार में रहना दूसरी जगहों की तुलना में सुरक्षित हो सकता है, लेकन ड्राइविंग करते समय सेफ्टी के लिए करें ये काम।

Credit: Twitter

Upcoming Tata Electric SUV

लो स्पीड

कभी कार ड्राइविंग करते समय भूकंप आया जाए तो सबसे पहले कार की स्पीड को कम करें, इससे आपको रास्ता सही नजर आएगा।

Credit: Twitter

Royal Enfield Himalayan 452

नजर रखें

ड्राइविंग के समय भूकंप आने पर आस-पास चल रहे वाहन हड़बड़ाहट में रुक या मुड़ सकते हैं, इसलिए अगल-बगल की गाड़ियों पर नजर रखें।

Credit: Twitter

अचानक न खड़े हों

ड्राइविंग के दौरान भूकंप आने पर अचानक ब्रेक न लगाएं, इससे दुर्घटना होने की संभावना बढ़ जाती है।

Credit: Twitter

यहां ना करें पार्क

ड्राइविंग करते समय भूकंप आने पर गलती से भी अपनी गाड़ी फ्लाईओवर की नीचे खड़ी ना करें। ये जानलेवा हो सकता है।

Credit: Twitter

यहां पार्क करें

भूकंप के दौरान आस-पास कोई खुली जगह दिखे तो कार वहां पार्क करें, पर ध्यान रहे वो जगह बड़ी इमारतों से दूर हो।

Credit: Twitter

रेडियो ऑन रखें

ऐसी परिस्थितियों में हमेशा रेडियो ऑन कर लें जिससे आपको डैमेज हुए रास्तों का उपडेट मिल सके और उन रास्तों से ना गुजरें।

Credit: Twitter

Thanks For Reading!

Next: त्योहारों पर खरीदना चाहते हैं नई कार, ये बैंक्स दे रहे हैं सबसे सस्ता लोन