May 4, 2024
भारतीय मार्केट में बिकने वाली 2x4 या 4x4 कारों के बारे में आपने सुना होगा, लेकिन क्या आप 4x4x4 कारों के बारे में जानते हैं। पढ़ें इसका मतलब।
Credit: X
2 व्हील ड्राइव और 4 व्हील ड्राइव कारें भारतीय मार्केट में खूब बिकती हैं और इनका उत्पादन भी खूब होता है। लेकिन बहुत कम लोगा हैं जो 4x4x4 का मतलब जानते हैं।
Credit: X
जिन भी कारों में सिर्फ अगले या सिर्फ पिछले पहियों को इंजन ताकत पहुंचाता है, उन्हें 2WD या 2 व्हील ड्राइव कारें कहा जाता है। भारत की अधितमक कारें यही होती हैं।
Credit: X
4 व्हील ड्राइव सिस्टम में इंजन कार के सभी पहियों को ताकत पहुंचाता है। ये ज्यादातर ऑफरोड या दमदार एसयूवी के साथ उपलब्ध कराया जाता है।
Credit: X
किसी गाड़ी में 4 व्हील ड्राइव सिस्टम होने से उसकी क्षमता जों दुगने से भी ज्यादा इजाफा होता है। इसके साथ किसी भी राह पर गाड़ी आसानी से चलाई जा सकती है।
Credit: X
देश में उपलब्ध चुनिंदा कारों के साथ 4x4x4 ड्राइव सिस्टम मिलता है। इसका मतलब होता है 4 पहियों वाली गाड़ी, 4 व्हील ड्राइव और हर पहियो स्टीयरिंग से जुड़ा।
Credit: X
EOV का मतलब एक्स्ट्रीम ऑफरोड व्हीकल होता है जिसके साथ 4x4x4 ड्राइव सिस्टम मिलता है। ये दमदार एसयूवी होती है जो किसी भी रास्ते पर आसानी से चलती है।
Credit: X
हाल में लॉन्च हुई फोर्स गुरखा 5 डोर और 3 डोर के साथ 4 बाय 4 बाय 4 ड्राइव सिस्टम मिला है। गुरखा एक ईओवी है और इस ड्राइव सिस्टम की मदद से ये दमदार बनती है।
Credit: X
Thanks For Reading!
Find out More