May 3, 2024
बॉलीवुड एक्ट्रेस मोना सिंह ने अपने करियर की शुरुआत धारावाहिक जस्सी जैसी कोई नहीं से की थी। इन्होंने हाल में नई मर्सिडीज बेंज जीएलई एसयूवी खरीदी है।
Credit: Instagram/monasingh
मर्सिडीज-बेंज की जीएलई एक शानदार लग्जरी एसयूवी है जो ना सिर्फ दिखने में खूबसूरत है, बल्कि हाइटेक भी है। इसका केबिन भी बहुत आरामदायक है।
Credit: Instagram/monasingh
मोना सिंह ने जो कार खरीदी है इसकी शुरुआती एक्सशोरूम कीमत करीब 97 लाख रुपये है जो 1.15 करोड़ तक जाती है। मोना ने संभवतः टॉप मॉडल खरीदा है।
Credit: Instagram/monasingh
मर्सिडीज बेंज इंडिया ने एसयूवी के साथ 2.0-लीटर चार-सिलेंडर टर्बोचार्ज्ड इंजन मिलता है जो इलेक्ट्रिक मोटर से लोडेड है। ये कुल 381 एचपी ताकत बनाता है।
Credit: Instagram/monasingh
मोना सिंह का कार कलेक्शन छोटा, लेकिन शानदार है। इनके गैराज में मर्सिडीज से पहले ऑडी क्यू5 लग्जरी एसयूवी शामिल है। ये भी जोरदार लग्जरी कार है।
Credit: Instagram/monasingh
ऑडी क्यू5 की शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 65.18 लाख रुपये है जो 70.45 लाख रुपये है। ये लुक और स्टाइल में बहुत जोरदार है और दिखने में खूबसूरत है।
Credit: Instagram/monasingh
इस फुर्तीली एसयूवी के साथ 2.0-लीटर का दमदार इंजन मिलता है जो इसे तेजी से 0-100 किमी/घंटा रफ्तार पर ले आता है। इसका परफॉर्मेंस बहुत जोरदार है।
Credit: Instagram/monasingh
ऑडी की क्यू5 एसयूवी लुक में शानदार होने के साथ-साथ बेहद आरामदायक भी है। इसके केबिन में घुसने के बाद ही आपको इसकी ज्यादा कीमत का अंदाजा होता है।
Credit: Instagram/monasingh
Thanks For Reading!
Find out More