May 3, 2024

मोना सिंह ने कलेक्शन में जोड़ी नई कार, बोलेंगे सच में जस्सी जैसी कोई नहीं

Anshuman Sakalley

मर्सिडीज-बेंज जीएलई

बॉलीवुड एक्ट्रेस मोना सिंह ने अपने करियर की शुरुआत धारावाहिक जस्सी जैसी कोई नहीं से की थी। इन्होंने हाल में नई मर्सिडीज बेंज जीएलई एसयूवी खरीदी है।

Credit: Instagram/monasingh

शानदार लग्जरी कार

मर्सिडीज-बेंज की जीएलई एक शानदार लग्जरी एसयूवी है जो ना सिर्फ दिखने में खूबसूरत है, बल्कि हाइटेक भी है। इसका केबिन भी बहुत आरामदायक है।

Credit: Instagram/monasingh

Bajaj CNG Bike Launch Date

कितनी है कीमत

मोना सिंह ने जो कार खरीदी है इसकी शुरुआती एक्सशोरूम कीमत करीब 97 लाख रुपये है जो 1.15 करोड़ तक जाती है। मोना ने संभवतः टॉप मॉडल खरीदा है।

Credit: Instagram/monasingh

2024 Force Gurkha Launched

दमदार इंजन से लैस

मर्सिडीज बेंज इंडिया ने एसयूवी के साथ 2.0-लीटर चार-सिलेंडर टर्बोचार्ज्ड इंजन मिलता है जो इलेक्ट्रिक मोटर से लोडेड है। ये कुल 381 एचपी ताकत बनाता है।

Credit: Instagram/monasingh

ऑडी क्यू5 भी शामिल

मोना सिंह का कार कलेक्शन छोटा, लेकिन शानदार है। इनके गैराज में मर्सिडीज से पहले ऑडी क्यू5 लग्जरी एसयूवी शामिल है। ये भी जोरदार लग्जरी कार है।

Credit: Instagram/monasingh

कितनी है कीमत

ऑडी क्यू5 की शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 65.18 लाख रुपये है जो 70.45 लाख रुपये है। ये लुक और स्टाइल में बहुत जोरदार है और दिखने में खूबसूरत है।

Credit: Instagram/monasingh

मिला दमदार इंजन

इस फुर्तीली एसयूवी के साथ 2.0-लीटर का दमदार इंजन मिलता है जो इसे तेजी से 0-100 किमी/घंटा रफ्तार पर ले आता है। इसका परफॉर्मेंस बहुत जोरदार है।

Credit: Instagram/monasingh

आरामदायक एसयूवी

ऑडी की क्यू5 एसयूवी लुक में शानदार होने के साथ-साथ बेहद आरामदायक भी है। इसके केबिन में घुसने के बाद ही आपको इसकी ज्यादा कीमत का अंदाजा होता है।

Credit: Instagram/monasingh

Thanks For Reading!

Next: 8 पॉपुलर यूट्यूबर्स और उनकी शानदार कारें, कितना कमाते हैं जान जाएंगे