Oct 10, 2023

कभी दूध खरीदने के पैसे नहीं थे, अब रोल्स रॉयस से चलते हैं विजय केडिया

Anshuman Sakalley

विजय केडिया

शेयर मार्केट निवेशक विजय केडिया के पास कभी दूध खरीदने के पैसे नहीं थे, आज उनके गैराज में हैं करोड़ों की कारें।

Credit: Twitter

2023 Tata Safari Facelift

बेंटले कॉन्टिनेंटल जीटी

विजय केडिया के कार कलेक्शन में बेंटले कॉन्टिनेंटल जीटी है, इसका लुक शानदार और स्पोर्टी है।

Credit: Twitter

Mahindra XUV400 Discount

केबिन

लग्जार कार का केबिन काफी आरामदायक है और ये भारत में उपलब्ध सबसे लग्जरी कारों में एक है।

Credit: Twitter

रोल्स रॉयस

केडिया के कलेक्शन में रोल्स रॉयस भी शामिल है, इसे टॉप क्वालिटी पार्ट्स के इस्तेमाल से तैयार किया जाता है।

Credit: Twitter

कीमत

इसकी शुरुआती कीमत 6.22 करोड़ रुपये है, ये अल्ट्रा लग्जरी कार कई वेरिएंट्स में उपलब्ध है।

Credit: Twitter

मर्सिडीज—बेंज एस—क्लास

यह पूरी तरह से एक क्लासिक कॉर्पोरेट कार है जो बहुत खूबसूरत इंटीरियर और एडवांस फीचर्स के साथ आती है।

Credit: Twitter

कीमत

एस—क्लास की कीमत 1.36 करोड़ रुपये से शुरू होती है। फिलहाल देश की सबसे लग्जरी कारें में ये भी शामिल है

Credit: Twitter

Thanks For Reading!

Next: मारुति सुजुकी लेकर आई त्योहारी डिस्काउंट, कारों पर 68,000 तक लाभ