Oct 10, 2023
शेयर मार्केट निवेशक विजय केडिया के पास कभी दूध खरीदने के पैसे नहीं थे, आज उनके गैराज में हैं करोड़ों की कारें।
Credit: Twitter
विजय केडिया के कार कलेक्शन में बेंटले कॉन्टिनेंटल जीटी है, इसका लुक शानदार और स्पोर्टी है।
Credit: Twitter
लग्जार कार का केबिन काफी आरामदायक है और ये भारत में उपलब्ध सबसे लग्जरी कारों में एक है।
Credit: Twitter
केडिया के कलेक्शन में रोल्स रॉयस भी शामिल है, इसे टॉप क्वालिटी पार्ट्स के इस्तेमाल से तैयार किया जाता है।
Credit: Twitter
इसकी शुरुआती कीमत 6.22 करोड़ रुपये है, ये अल्ट्रा लग्जरी कार कई वेरिएंट्स में उपलब्ध है।
Credit: Twitter
यह पूरी तरह से एक क्लासिक कॉर्पोरेट कार है जो बहुत खूबसूरत इंटीरियर और एडवांस फीचर्स के साथ आती है।
Credit: Twitter
एस—क्लास की कीमत 1.36 करोड़ रुपये से शुरू होती है। फिलहाल देश की सबसे लग्जरी कारें में ये भी शामिल है
Credit: Twitter
Thanks For Reading!
Find out More