May 6, 2024

बिना पेट्रोल के चलने वाली WagonR तो धमाल ही मचा देगी, ऐसी दिखेगी!

Anshuman Sakalley

सुजुकी ईडब्ल्यूएक्स

सुजुकी ने पिछले साल जापान मोबिलिटी शो में नई ईडब्ल्यूएक्स कॉन्सेप्ट मिनी वैगन ईवी से पर्दा हटाया था।

Credit: Suzuki

Toyota Innova Crysta GX+

वैगनआर इलेक्ट्रिक!

ये भारतीय मार्केट में मारुति सुजुकी की नई वैगनआर इलेक्ट्रिक हैचबैक के रूप में लॉन्च हो सकती है।

Credit: Suzuki

Tata Nexon iCNG

जानदार स्टाइल

नई कॉन्सेप्ट इलेक्ट्रिक कार का स्टाइल और डिजाइन बहुत जोरदार है, दिखने में ये वैगनआर जैसी है।

Credit: Suzuki

शानदार केबिन

नई इलेक्ट्रिक कार का केबिन अलग ही लेवल का है और भविष्य में आने वाली कारों को प्रदर्शित करता है।

Credit: Suzuki

कितनी होगी रेंज

कंपनी का दावा है कि एक बार फुल चार्ज करने पर इलेक्ट्रिक कार को 230 किमी तक चलाया जा सकता है।

Credit: Suzuki

दीवाना बना देगी 6

ये कार इतनी आकर्षक है कि जो इसे देखता है नजरें नहीं हटा पाता, देश में लॉन्च होते ही ये तहलका मचा देगी।

Credit: Suzuki

फीचर्स से लोडेड

आने वाले कुछ समय में लॉन्च होने वाली ये कार हाइटेक फीचर्स से लोडेड होगी जिनमें कई सेगमेंट के पहले होंगे।

Credit: Suzuki

पैसा वसूल कार

मारुति की वैगनआर भारत में खूब पसंद आती है और इसका इलेक्ट्रिक वर्जन कुल मिलाकर मार्केट में हंगामा मचाने वाला है।

Credit: Suzuki

Thanks For Reading!

Next: Big B से बेबो तक, भारत के ये सेलेब्स चलाते हैं लैंड रोवर डिफैंडर SUV