Mar 14, 2024

बबिता जी का कार कलेक्शन देख जेठालाल तो क्या, आप भी खा जाएंगे चक्कर

Anshuman Sakalley

बबिता जी

तारक मेहता का उल्टा चश्मा की बबिता जी लगातार खबरों में बनी हुई हैं। इन्हें एक्टिंग के साथ कारों में भी बड़ी दिलचस्पी है।

Credit: Instagram/Munmun-Dutta

Maruti Suzuki First EV

ए-क्लास लिमोजिन

मर्सिडीज-बेंज की ए-क्लास लिमोजिन मुनमुन दत्ता की फिलहाल सबसे कीमत कार बनी हुई है। ये बेहद आरामदायक केबिन वाली कार है।

Credit: Instagram/Munmun-Dutta

Royal Enfield Bullet 650

शानदार लग्जरी कार

बबिता जी के शानदार कार कलेक्शन में शामिल ए-क्लास का केबिन आलीशान है और इसके साथ खूब सारे हाइटेक फीचर्स भी दिए गए हैं।

Credit: Instagram/Munmun-Dutta

टोयोटा इनोवा क्रिस्टा

टोयोटा की सबसे ज्यादा पैसा वसूल इनोवा क्रिस्टा एमपीवी भी मुनमुन दत्ता के कार कलेक्शन में शामिल है। ये बहुत आरामदायक एसयूवी है।

Credit: Instagram/Munmun-Dutta

लंबी दूरी की रानी

अगर आपको आए-दिन लंबी दूरी तय करनी होती है, तो इसके लिए सबसे अच्छे विकल्पों में टोयोटा इनोवा क्रिस्टा एमपीवी भी आती है।

Credit: Instagram/Munmun-Dutta

मारुति सुजुकी डिजायर

मारुति सुजुकी की डिजायर सबकॉम्पैक्ट सेडान को देशभर में खूब खरीदा जाता है। इनमें मुनमुन दत्ता भी शामिल हैं जिनमें पास ये किफायती कार है।

Credit: Instagram/Munmun-Dutta

टैक्सी में फेवरेट

भारत के फ्लीटर ऑपरेटर्स की फेवरेट कार मारुति सुजुकी डिजायर है। सफलता की शुरुआती में मुनमुन ने ये पैसा वसूल और सस्ती कार खरीदी थी।

Credit: Instagram/Munmun-Dutta

होंडा मोबिलियो

टोयोटा इनोवा क्रिस्टा एमपीवी से पहले मुनमुन अपने शूट्स पर जाने के लिए होंडा की मोबिलियो का इस्तेमाल करती थीं। ये संभवतः उन्होंने बेच दी है।

Credit: Instagram/Munmun-Dutta

Thanks For Reading!

Next: इस भारतीय का कार कलेक्शन अंबानी जैसा, आप भी कहेंगे छुपा रुस्तम निकला