Mar 14, 2024
रंजीत सुंदरमूर्ति एक बिजनेसमैन हैं और वह देश के जाने-माने कार कलेक्टर्स में से भी एक हैं।
Credit: Times-Now-Digital
7 करोड़ की कीमत वाली लैंबॉर्गिनी अवेंटाडोर SV रोडस्टर रंजीत के गैराज में शामिल सबसे महंगी कार है।
Credit: Times-Now-Digital
रंजीत सुन्दरमूर्ति के कार कलेक्शन में मैकलेरेन की 720S स्पाइडर भी शामिल है जिसकी कीमत लगभग 6 करोड़ रुपए है।
Credit: Times-Now-Digital
रंजीत के गैराज में फरारी की 812 GTS भी शामिल है। भारत में इस कार की कीमत 6 करोड़ 60 लाख रुपए है।
Credit: Times-Now-Digital
रंजीत के गैराज में 1-2 नहीं बल्कि रोल्स रॉयस की 3 कारें, रोल्स रॉयस घोस्ट, रोल्स रॉयस कलिनन और रोल्स रॉयस रेथ शामिल हैं।
Credit: Times-Now-Digital
पॉर्श 911 टर्बो S भी रंजीत के कार कलेक्शन का हिस्सा है और भारत में इस कार की कीमत लगभग 3 करोड़ 35 लाख रुपए है।
Credit: Times-Now-Digital
निसान GTR भी रणजीत के गैराज का हिस्सा है और भारत में इस कार की कीमत 2 करोड़ 12 लाख रुपए है।
Credit: Times-Now-Digital
BMW की लग्जरी 7 सीटर एसयूवी X7 भी रंजीत के कार कलेक्शन का हिस्सा है और भारत में इसकी कीमत 1.5 करोड़ रुपए है।
Credit: Times-Now-Digital
Thanks For Reading!
Find out More