Feb 1, 2024

गौतम सिंघानिया का बवाल कार कलेक्शन, नवाज के पास जा सकती हैं कुछ

Anshuman Sakalley

तलाक ले रहे हैं

रेमंड ग्रुप के मालिक गौतम सिंघानिया और नवाज मोदी के तलाक का काम और जायदाद में हिस्सा लगभग तय हो चुका है।

Credit: X

New WagonR Flex Fuel

4 करोड़ की कार को बताया कचरा

गौतम सिंघानिया ने 4 करोड़ रुपये कीमत वाली मसेराती एमसी20 खरीदी है जिसे उन्होंने सबसे घटिया कार बताया है।

Credit: X

Tata Curvv SUV

बेंटले कॉन्टिनेंटल जीटी

बेंटले की शानदार कार कॉन्टिनेंटल जीटी भी गौतम सिंघानिया के कलेक्शन का हिस्सा है। ये बहुत खूबसूरत कार है।

Credit: X

लैंबॉर्गिनी अवेंटाडोर एसवी

गौतम सिंघानिया के शानदार कार कलेक्शन में लैंबॉर्गिनी अवेंटाडोर एसवी आती है जो दिखने में गजब की कार है।

Credit: X

पॉर्श 911 जीटी3

पॉर्श तेज रफ्तार कारों के लिए मशहूर ब्रांड है जिसकी 911 जीटी3 गौतम सिंघानिया के कलेक्शन में शामिल है।

Credit: X

एस्टन मार्टिन डीबी11 .

एस्टन मार्टिन की खूबसूरत कारों में एक डीबी11 है जो रेमंड्स के मालिक गौतम सिंघानिया के कलेक्शन का हिस्सा है।

Credit: X

रोल्स रॉयस फैंटम

रोल्स रॉयस के बिना लग्जरी कार कलेक्शन अधूरा सा लगता है और गौतम के पास इसका फैंटम मॉडल है।

Credit: X

फरारी 296 जीटीबी

गौतम सिंघानिया के कार कलेक्शन में फरारी की 296 जीटीबी सुपरकार भी मौजूद है जो बेहद खूबसूरत है।

Credit: X

फरारी 488 पिस्ता

गौतम के पास फरारी 488 पिस्ता भी है जो सुपर फास्ट कार है, इसे खूबसूरत एक्सटीरियर और केबिन मिला है।

Credit: X

Thanks For Reading!

Next: जया किशोरी की सादगी से बिल्कुल उलट है उनका धांसू कार कलेक्शन