Feb 1, 2024

जया किशोरी की सादगी से बिल्कुल उलट है उनका धांसू कार कलेक्शन

Anshuman Sakalley

जया किशोरी की कारें

जया किशोरी के पास उनके जितनी ही सुंदर कारें हैं जिनमें से पहली टोयोटा फॉर्च्यनर एसयूवी है।

Credit: X

Maruti Wagonr Flex Fuel

फुल पैसा वसूल

ये प्रीमियम एसयूवी ना सिर्फ दिखने में जोरदार है, बल्कि बहुत आरामदायक केबिन के साथ भी आती है।

Credit: X

Tata Curvv SUV Showcased

लंबी यात्राओं के लिए

कथावाचन के लिए जया किशोरी को लंबी यात्राएं करनी होती हैं, इसके लिए टोयोटा फॉर्च्यूनर जोरदार एसयूवी है।

Credit: X

दमदार इंजन से लैस

फॉर्च्यूनर के साथ दमदार इंजन दिया गया है जो चुटकियों में इसे 0-100 की स्पीड पर पहुंचा देता है।

Credit: X

एमजी ग्लॉस्टर

मॉरिस गैराजेस यानी एमजी की ग्लॉस्टर प्रीमियम एसयूवी भी जया किशोरी के कार कलेक्शन में शामिल है।

Credit: X

खूबसूरत स्टाइल

एमजी ग्लॉस्टर का लुक और स्टाइल बहुत जोरदार है और इसके केबिन में हाइटेक फीचर्स भी मिलते हैं।

Credit: X

आरामदायक केबिन

इस प्रीमियम एसयूवी का केबिन बहुत आरामयदाक है और लंबी यात्रा के लिए ये भी एक जोरदार विकल्प है।

Credit: X

दमदार इंजन

जया किशोरी के पास एमजी ग्लॉस्टर का दमदार इंजन वाला वेरिएंट है, ये काफी तेजी से रफ्तार पकड़ता है।

Credit: X

Thanks For Reading!

Next: कार कलेक्शन में भी राजा हैं मलेशिया के नए किंग, 1 हिटलर से गिफ्ट मिली