Jul 15, 2024

मनीशा रानी ने पिता को तोहफे में दी महिंद्रा SUV, खुदके पास लग्जरी कार

Anshuman Sakalley

मनीशा रानी

Manisha Rani बिग बॉस ओटीटी फेम होने के साथ भोजपुरी सिनेमा की बड़ी अदाकारा भी हैं। इन्होंने हाल में अपने पिता को नई महिंद्रा एसयूवी तोहफे में दी है।

Credit: Times-Now-Hindi

Mahindra Scorpio N Accident

पिता को दिया तोहफा

मनीशा ने अपने पिता को महिंद्रा एक्सयूवी 3एक्सओ तोहफे में दी है जो कुछ समय पहले लॉन्च हुई है। इसकी शुरुआती कीमत 7.49 लाख है जो 15.49 लाख तक जाती है।

Credit: Times-Now-Hindi

Ram Charan New Rolls Royce

मनीशा की कार

मनीशा रानी ने कुछ समय पहले ही अपने लिए नई मर्सिडीज की लग्जरी सेडान खरीदी है। ये कार उनके ग्लैमर में चार-चांद लगाती है।

Credit: Times-Now-Hindi

मर्सिडीज सीएलए 200

बिग बॉस के घर की सदस्य रह चुकीं मनीषा रानी ने काले रंग की मर्सिडीज सीएलए 200 खरीदी है जो उनके जितनी बोल्ड है।

Credit: Times-Now-Hindi

कीमत

अपने मजेदार और चुलबुले अंदाज से फैंस को हंसाने वाली मनीषा रानी को ये नई सेडान करीब 35 लाख रुपये में मिली है।

Credit: Times-Now-Hindi

अच्छी है स्पीड

मनीषा रानी की नई कार स्पीड के मामले में तूफानी है, 10 सेकंड से भी कम समय में ये 0-100 किमी/घंटा पर पहुंच जाती है।

Credit: Times-Now-Hindi

डिजाइन

मनीषा की इस लग्जरी कार का डिजाइन और स्टाइल जोरदार है, इसके अलावा केबिन बहुत आरामदायक और हाइटेक है।

Credit: Times-Now-Hindi

घर और कार

कुछ दिन पहले ही मनीषा ने मुंबई में अपने लिए एक आलीशान घर लिया था जिसके बाद ये लग्जरी कार खरीदी है।

Credit: Times-Now-Hindi

Thanks For Reading!

Next: अजय और काजोल का तूफानी कार कलेक्शन, कहलाते हैं बॉलीवुड के सिंघम