Jul 15, 2024
Manisha Rani बिग बॉस ओटीटी फेम होने के साथ भोजपुरी सिनेमा की बड़ी अदाकारा भी हैं। इन्होंने हाल में अपने पिता को नई महिंद्रा एसयूवी तोहफे में दी है।
Credit: Times-Now-Hindi
मनीशा ने अपने पिता को महिंद्रा एक्सयूवी 3एक्सओ तोहफे में दी है जो कुछ समय पहले लॉन्च हुई है। इसकी शुरुआती कीमत 7.49 लाख है जो 15.49 लाख तक जाती है।
Credit: Times-Now-Hindi
मनीशा रानी ने कुछ समय पहले ही अपने लिए नई मर्सिडीज की लग्जरी सेडान खरीदी है। ये कार उनके ग्लैमर में चार-चांद लगाती है।
Credit: Times-Now-Hindi
बिग बॉस के घर की सदस्य रह चुकीं मनीषा रानी ने काले रंग की मर्सिडीज सीएलए 200 खरीदी है जो उनके जितनी बोल्ड है।
Credit: Times-Now-Hindi
अपने मजेदार और चुलबुले अंदाज से फैंस को हंसाने वाली मनीषा रानी को ये नई सेडान करीब 35 लाख रुपये में मिली है।
Credit: Times-Now-Hindi
मनीषा रानी की नई कार स्पीड के मामले में तूफानी है, 10 सेकंड से भी कम समय में ये 0-100 किमी/घंटा पर पहुंच जाती है।
Credit: Times-Now-Hindi
मनीषा की इस लग्जरी कार का डिजाइन और स्टाइल जोरदार है, इसके अलावा केबिन बहुत आरामदायक और हाइटेक है।
Credit: Times-Now-Hindi
कुछ दिन पहले ही मनीषा ने मुंबई में अपने लिए एक आलीशान घर लिया था जिसके बाद ये लग्जरी कार खरीदी है।
Credit: Times-Now-Hindi
Thanks For Reading!
Find out More