Jul 15, 2024
देशभर में अरबपतियों के बीच पॉपुलर रोल्स रॉयस कलिनन भी अजय-काजोल के आलीशान गैराज की शान बनी हुई है। इसकी कीमत करीब 7 करोड़ रुपये है।
Credit: Times-Now-Hindi
इन दोनों के शानदार कार कलेक्शन में मसेराती की क्वात्रोपोर्ते स्पोर्ट्स सेडान भी शामिल है। ये दिखने में खूबसूरत है और दमदार इंजन के साथ आती है।
Credit: Times-Now-Hindi
बेहद आरामदायक एसयूवी में एक रेंज रोवर वोग भी अजय-काजोल के कार कलेक्शन का हिस्सा है। इस लग्जरी एसयूवी का केबिन बेहद आरामदायक है।
Credit: Times-Now-Hindi
बीएमडब्ल्यू की जेड4 एक कन्वर्टिबल कार है जो इस कपल के कलेक्शन में शामिन है। ये कार छत खुलने के बाद कुछ ज्यादा ही शानदार दिखने लगती है।
Credit: Times-Now-Hindi
कुछ समय पहले ही अजय देवगन ने बीएमडब्ल्यू की आई7 ईवी खरीदी है जो लग्जरी इलेक्ट्रिक सेडान है। इसका केबिन भी बेहद आरामदायक और हाइटेक है।
Credit: Times-Now-Hindi
अजय और काजोल के गैराज में ऑडी क्यू7 लंबे समय से शामिल है। ये बहुत जोरदार लग्जरी एसयूवी है जो लंबी दूरी का पता भी नहीं लगने देती।
Credit: Times-Now-Hindi
इन दोनों को बीएमडब्ल्यू की एक्स7 एसयूवी बहुत पसंद आती है। अजय और काजोल दोनों को ही ये लग्जरी एसयूवी चलाते कई बार स्पॉट किया जा चुका है।
Credit: Times-Now-Hindi
दुनिया की सबसे सुरक्षित कारों में एक वॉल्वो की एक्ससी90 एसयूवी भी अजय-काजोल के आलीशान कार कलेक्शन में शामिल है। ये आरामदायक भी है।
Credit: Times-Now-Hindi
Thanks For Reading!
Find out More