Apr 18, 2024

सेल्फी क्वीन नेहा कक्कड़ का कार कलेक्शन बेहद क्यूट, देखें शानदार गैराज

Anshuman Sakalley

नेहा कक्कड़

बॉलीवुड और पंजाबी फिल्मों की स्टार सिंगर नेहा कक्कड़ को गायकी के साथ कारों का भी बड़ा शौक है। इनका कार कलेक्शन भी नेहा जितना ही खूबसूरत है।

Credit: Instagram/nehakakkar

New Bolero 9 Seater

मर्सिडीज बेंज जीएलएस 350

2018 में नेहा कक्कड़ ने नई मर्सिडीज-बेंज जीएलएस 350 खरीदी थी जो दिखने में शानदार एसयूवी है। ये 7 सीटर कार हाइटेक फीचर्स से लोडेड है।

Credit: Instagram/nehakakkar

New Gurkha 5 Door SUV

कितनी है कीमत

नेहा कक्कड़ की मर्सिडीज-बेंज जीएलएस 350 एसयूवी भारत में करीब 90 लाख रुपये एक्सशोरूम कीमत पर लॉन्च की गई थी।

Credit: Instagram/nehakakkar

कितना दमदार इंजन

मर्सिडीज-बेंज जीएलएस 350 के साथ 3-लीटर का वी6 इंजन दिया गया है। इसके साथ कंपनी ने 9-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स और 4मैटिक एडब्ल्यूडी दिया है।

Credit: Instagram/nehakakkar

रेंज रोवर वेलार

नेहा कक्कड़ के कार कलेक्शन में रेंज रोवर वेलार एसयूवी भी शामिल है। ये दिखने में खूबसूरत, परफॉर्मेंस में दमदार और केबिन में बेहद आरामदायक कार है।

Credit: Instagram/nehakakkar

कितनी है कीमत

वेलार एसयूवी की भारतीय मार्केट में शुरुआती एक्सशोरूम कीमत करीब 88 लाख रुपये है। इसमें 5 लोगों की बैठक मिलती है और केबिन आलीशान है।

Credit: Instagram/nehakakkar

ऑडी क्यू7

सफलता के शुरुआती दौर में नेहा कक्कड़ ने ऑडी क्यू7 एसयूवी खरीदी थी। भारतीय मार्केट में इस एसयूवी की शुरुआती एक्सशोरूम कीमत करीब 87 लाख रुपये है।

Credit: Instagram/nehakakkar

दमदार इंजन

ऑडी क्यू7 के साथ 3-लीटर 6 सिलेंडर इंजन दिया गया है जो काफी दमदार है और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन से लैस है। ये तेजी से कार को तूफानी रफ्तार देता है।

Credit: Instagram/nehakakkar

Thanks For Reading!

Next: सेकेंड हैंड मार्केट में हाथों-हाथ बिक जाती हैं ये कारें, मिलती है मोटी कीमत