Apr 17, 2024

सेकेंड हैंड मार्केट में हाथों-हाथ बिक जाती हैं ये कारें, मिलती है मोटी कीमत

Times Now

मारुति सुज़ुकी स्विफ्ट

मारुति सुजुकी की ये हैचबैक काफी लंबे समय से ग्राहकों की चहेती बनी हुई है। यूज्ड कार मार्केट में ये किफायती कार हाथों-हाथ बिक जाती है और इसके लिए बेचने वाले को कीमत भी बहुत अच्छी मिल जाती है।

Credit: Times-Now-Digital

टोयोटा फॉर्च्यूनर

टोयोटा की प्रीमियम एसयूवी फॉर्च्यूनर नेता-मंत्रियों और अपर मिडिल क्लास की फेवरेट गाड़ियों में एक है। ये एसयूवी यूज्ड कार मार्केट में आते ही बिक जाती है, इसकी कीमत भी अच्छी-खासी मिल जाती है।

Credit: Times-Now-Digital

ह्यून्दे क्रेटा

कुछ समय पहले भारत में लॉन्च हुई ह्यून्दे क्रेटा फेसलिफ्ट ने मार्केट पर अपनी जोरदार पकड़ बना ली है। इसकी यूज्ड मार्केट में भी भारी डिमांड है और ज्यादातर ये एसयूवी मार्केट में आने से पहले ही बिक जाती है।

Credit: Times-Now-Digital

फोर्ड एंडेवर

फोर्ड एंडेवर भी देश की पसंदीदा कारों में एक रही है जो जल्द भारतीय मार्केट में वापसी करने वाली है। ये एसयूवी पहले तो सेकेंड हैंड मार्केट में बहुत कम आती है, और अगर आई तो हाथों-हाथ बिक जाती है।

Credit: Times-Now-Digital

महिंद्रा स्कॉर्पियो

इन पैसा वसूल एसयूवी की भारतीय मार्केट में खूब डिमांड है, चाहे शहरी इलाके हों या ग्रामीण। महिंद्रा स्कॉर्पियो की यूज्ड कार मार्केट में भी उतनी ही डिमांड है जितनी नई कार मार्केट में है। ये फुल पैसा वसूल एसयूवी है।

Credit: Times-Now-Digital

मारुति सुज़ुकी वैगनआर

मारुति सुजुकी की सुपरहिट कार वैगनआर दशकों से भारतीयों की फेवरेट बनी हुई है। ये हैचबैक पूरी तरह पैसा वसूल है और यूज्ड कार मार्केट में भी खूब पसंद की जाती है। इसकी रिसेल वेल्यू भी बहुत अच्छी मिलती है।

Credit: Times-Now-Digital

होंडा सिटी

होंडा सिटी देश में लंबे समय से बिक रही प्रीमियम सेडान है जो दिखने में खूबसूरत और आराम के मामले में जोरदार है। यूज्ड कार मार्केट में भी ये कार खूब खरीदी जाती है। कुल मिलाकर ये फुल पैसा वसूल सेडान है।

Credit: Times-Now-Digital

Thanks For Reading!

Next: रोजाना इस्तेमाल के लिए चाहिए नई गाड़ी, ये रहे सबसे पैसा वसूल ऑप्शन