Sep 27, 2023

शाहरुख की नई रोल्स रॉयस है भारत में कुछ ही के पास, कीमत 10 करोड़

Anshuman Sakalley

रोल्स रॉयस कलिनन ब्लैक बैज

रोल्स रॉयस की आलीशान कार कलिनन ब्लैक बैज शाहरुख खान के लग्जरी कार गैराज की सबसे नई कार है।

Credit: Twitter

New RE Shotgun 650

10 करोड़ की आलीशान कार

बेहद लग्जरी केबिन वाली इस कार की कीमत करीब 10 करोड़ रुपये है और देश में ये कुछ ही लोगों के पास है।

Credit: Twitter

Mahindra Thar Price Hike

रोल्स रॉयस फैंटम ड्रोफ्ड कूपे

रोल्स रॉयस का ये कन्वर्टिबल मॉडल शाहरुख खान के गैराज की शान है, इसका नाम फैंटम ड्रोफ्ड कूपे है।

Credit: Twitter

बुगाटी वेरॉन

शाहरुख के लग्जरी कार गैराज में बुगाटी वेरॉन ने भी जगह बनाई है, हालांकि कार उन्हीं की है ये स्पष्ट नहीं है।

Credit: Twitter

बेंटले कॉन्टिनेंटल जीटी

शाहरुख की शानदार कारों में बेंटले कॉन्टिनेंटल जीटी भी शामिल है जो बेहद खूबसूरत लग्जरी कार है।

Credit: Twitter

बीएमडब्ल्यू 7-सीरीज

शाहरुख के पास जो बीएमडब्ल्यू 7-सीरीज है वो 760 एलआई पेट्रोल वेरिएंट है। धांसू फीचर्स वाली ये कार शानदार है।

Credit: Twitter

बीएमडब्ल्सू 6-सीरीज कन्वर्टिबल

शाहरुख के कलेक्शन में शामिल इस कार की बिक्री अब कंपनी ने बंद कर दी है। इस कार की छत खुल जाती है।

Credit: Twitter

बीएमडब्ल्यू आई8

किंग खान की ये कार बीएमडब्ल्यू की हाइब्रिड स्पोर्ट्स कार है जो स्टाइल और डिजाइन में सबको पीछे छोड़ देती है।

Credit: Twitter

ऑडी ए8 एल

ऑडी की सबसे महंगी लग्जरी सेडान ए8 एल भी शाहरुख के गैराज का हिस्सा है। दिखने में ये कार बहुत खूबसूरत है।

Credit: Twitter

लैंड रोवर रेंज रोवर स्पोर्ट

ऑफ-रोडिंग के लिए दुनियाभर में मशहूर ब्रांड लैंड रोवर की रेंज रोवर स्पोर्ट ने शाहरुख के गैराज में जगह बनाई है।

Credit: Twitter

Thanks For Reading!

Next: कारों के मामले में भी मुकेश और अनिल के पापा थे धीरूभाई अंबानी