Sep 27, 2023
रोल्स रॉयस की आलीशान कार कलिनन ब्लैक बैज शाहरुख खान के लग्जरी कार गैराज की सबसे नई कार है।
Credit: Twitter
बेहद लग्जरी केबिन वाली इस कार की कीमत करीब 10 करोड़ रुपये है और देश में ये कुछ ही लोगों के पास है।
Credit: Twitter
रोल्स रॉयस का ये कन्वर्टिबल मॉडल शाहरुख खान के गैराज की शान है, इसका नाम फैंटम ड्रोफ्ड कूपे है।
Credit: Twitter
शाहरुख के लग्जरी कार गैराज में बुगाटी वेरॉन ने भी जगह बनाई है, हालांकि कार उन्हीं की है ये स्पष्ट नहीं है।
Credit: Twitter
शाहरुख की शानदार कारों में बेंटले कॉन्टिनेंटल जीटी भी शामिल है जो बेहद खूबसूरत लग्जरी कार है।
Credit: Twitter
शाहरुख के पास जो बीएमडब्ल्यू 7-सीरीज है वो 760 एलआई पेट्रोल वेरिएंट है। धांसू फीचर्स वाली ये कार शानदार है।
Credit: Twitter
शाहरुख के कलेक्शन में शामिल इस कार की बिक्री अब कंपनी ने बंद कर दी है। इस कार की छत खुल जाती है।
Credit: Twitter
किंग खान की ये कार बीएमडब्ल्यू की हाइब्रिड स्पोर्ट्स कार है जो स्टाइल और डिजाइन में सबको पीछे छोड़ देती है।
Credit: Twitter
ऑडी की सबसे महंगी लग्जरी सेडान ए8 एल भी शाहरुख के गैराज का हिस्सा है। दिखने में ये कार बहुत खूबसूरत है।
Credit: Twitter
ऑफ-रोडिंग के लिए दुनियाभर में मशहूर ब्रांड लैंड रोवर की रेंज रोवर स्पोर्ट ने शाहरुख के गैराज में जगह बनाई है।
Credit: Twitter
Thanks For Reading!
Find out More