Sep 27, 2023
मुकेश और अनिल अंबानी के पिता धीरूभाई बड़े कार लवर थे, मुकेश अंबानी के गैराज में आज भी पिता की चमचमाती यादें शामिल हैं।
Credit: Twitter
धीरूभाई अंबानी 2001 मॉडल मर्सिडीज बेंज एस क्लास लिमोजिन यूज किया करते थे, यह S600 पुलमैन है।
Credit: Twitter
इस लिमोजिन का इंटीरियर बेहद ही खूबसूरत और शानदार है जिसमें 6 लोग आराम से बैठ सकते हैं।
Credit: Twitter
इसकी खास बात यह है कि बाकी सेडान के मुकाबले यह काफी लंबी है, जो इसे आकर्षण का केंद्र बनाता है।
Credit: Twitter
धीरूभाई अंबानी की यह कार भी अपने समय की लग्जरी कारों में एक हुआ करती थी।
Credit: Twitter
बीएमडब्ल्यू ने इस कार की सिर्फ 899 यूनिट्स उत्पादन की थी, भारत में इस कार का दिखना बड़ी बात है।
Credit: Twitter
इसकी टॉप स्पीड 250 kmph है, वहीं इसे 0 से 100 की स्पीड पकड़ने में सिर्फ 7 Second का समय लगता है।
Credit: Twitter
Thanks For Reading!
Find out More