Jan 19, 2024

संजय लीला भंसाली के नाम जितना ही भारी है उनका लग्जरी कार कलेक्शन

Anshuman Sakalley

संजय लीला भंसाली

फिल्म डायरेक्टर संजय लीला भंसाली को कारों का भी बहुत शौक है, इनका कार कलेक्शन भी सुपरहिट है।

Credit: X

New Hero Mavrick 440

मर्सिडीज बेंज एस क्लास

इस डायरेक्टर के पास 221 मर्सिडीज बेंज एस क्लास लग्जरी सेडान है, ये इनकी फेवरेट कारों में एक है।

Credit: X

Rolls Royce Spectre

आलीशान केबिन

आरामदायक केबिन वाली इस सेडान की कीमत करीब 1.30 करोड़ रुपये है, इसका डिजाइन भी शानदार है।

Credit: X

बीएमडब्ल्यू 7 सीरीज

कई ब्लॉकबस्टर फिल्मों का निर्देशन करने वाले भंसाली के कार कलेक्शन में बीएमडब्ल्यू 7 सीरीज शामिल है।

Credit: X

दमदार इंजन

1.78 करोड़ कीमत वाली इस सेडान में 2993 सीसी का इंजन दिया गया है, ये ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन में उपलब्ध है।

Credit: X

टोयोटा फॉर्च्यूनर

टोयोटा फॉर्च्यूनर देश की पंसदीदा एसयूवी में एक रही है, आज भी इसकी बिक्री में कमी देखने को नहीं मिली।

Credit: X

कीमत

भारत में इस ऑफरोड एसयूवी की शुरुअती कीमत 33.43 लाख रुपये है, कंपनी ने इसे कई वेरिएंट में पेश किया है।

Credit: X

Thanks For Reading!

Next: लग्जरी कार की जगह ऑल्टो लाया पाकिस्तानी दूल्हा, फिर शुरू हुई ट्रोलिंग