Jan 19, 2024

लग्जरी कार की जगह ऑल्टो लाया पाकिस्तानी दूल्हा, फिर शुरू हुई ट्रोलिंग

Anshuman Sakalley

वेडिंग कार

पाकिस्तान में जब दूल्हा किसी लग्जरी कार के बदले इस कार से गया तो लोगों का रिएक्शन कुछ ऐसा रहा।

Credit: X

Tata Punch EV Launched

एक्स पर पोस्ट

आयशा ने एक्स पर फूलों से सजी ऑल्टो की फोटो शेयर कर लिखा, दूल्हे को फर्क नहीं पड़ता लोग क्या सोचेंगे।

Credit: X

New Hero Mavrick 440

साधारण कार

लड़की ने बताया कि आज के समय में लग्जरी कार इस्तेमाल करने की जगह इस दूल्हे ने साधारण कार चुनी।

Credit: X

ट्रोल हुई

ये पोस्ट आयशा ने इंस्टाग्राम से कॉपी किया था, जिसपर यूजर्स उन्हें ट्रोल कर रहे। पाकिस्तानी ऑल्टो भी चर्चा में है।

Credit: X

सुजुकी ऑल्टो

पाकिस्तान में आज भी सुजुकी ऑल्टो प्रीमियम कारों की लिस्ट में गिनी जाती है, वहां ये कार बहुत लोकप्रिय है।

Credit: X

कीमत

पाकिस्तान के मार्केट में नई सुजुकी ऑल्टो करीब 30 लाख रुपये की आती है, ये भारत में 4 लाख रुपये की है।

Credit: X

डिजाइन में फर्क

मारुति सुजुकी ऑल्टो के मुकाबले पड़ोसी मुल्क में बिकने वाली हैचबैक ज्यादा आकर्षक नजर आ रही है।

Credit: X

Thanks For Reading!

Next: कभी देखा है कारों का खजाना, सुरंग खुली तो उड़ गए होश