Nov 25, 2023
रॉयल एनफील्ड ने गोवा में चल रहे 2023 मोटोवर्स में नई शॉटगन 650 कॉन्सेप्ट मोटरसाइकिल पेश की है।
Credit: Royal-Enfield
नई हिमालयन 452 लॉन्च करने के साथ रॉयल एनफील्ड ने शॉटगन 650 कॉन्सेप्ट पेश की है जो खूबसूरत है।
Credit: Royal-Enfield
रॉयल एनफील्ड शॉटगन 650 मोटोवर्स एडिशन की एक्सशोरूम कीमत 4.25 लाख रुपये रखी गई है।
Credit: Royal-Enfield
शॉटगन 650 मोटोवर्स एडिशन को सच में लिमिटेड रखा गया है और इसकी सिर्फ 25 यूनिट की तैयार की गई हैं।
Credit: Royal-Enfield
2021 ईआईसीएमए में इस मोटरसाइकिल के एसजी कॉन्सेप्ट को पेश किया गया था। इसी का ये प्रोडक्शन वर्जन है।
Credit: Royal-Enfield
इस धाकड़ मोटरसाइकिल का लुक और डिजाइन शानदार हैं, ये सिंगल सीट में भी बदली जा सकती है।
Credit: Royal-Enfield
इस मोटरसाइकिल को सिंगल और डबल सीटर बनाया जा सकता है। इसमें कई एक्सेसरीज भी मिलती हैं।
Credit: Royal-Enfield
Thanks For Reading!
Find out More