Nov 25, 2023

सिर्फ डेकोरेशन नहीं बिड़ू, ज्यादातर अपनी पहली कार चलाते हैं जग्गू दादा

Anshuman Sakalley

1968 फिएट 1100

बालीवुड के जग्गू दादा यानी जैकी श्रॉफ के पा कई लग्जरी कारें हैं, लेकिन उनकी पसंदीदा कार 1968 फिएट 1100 है।

Credit: Twitter

Ather Family Electric Scooter

यही पसंदीदा कार

जैकी श्रॉफ की 1968 मॉडल फिएट 1100 उनकी पसंदीदा कार है, वो ज्यादातर इसी कार में चलते दिखते हैं।

Credit: Twitter

Royal Enfield Himalayan 452

जगुआर एक्स के

जगुआर एक्स के भी जग्गू दादा के कार कलेक्शन में शामिल है। ये शानदार लुक वाली कार है जो तेज रफ्तार भी है।

Credit: Twitter

करीब 1 करोड़ कीमत

इस लग्जरी कार की कीमत करीब 1 करोड़ रुपये है और इसका केबिन देखने के बाद इसका अंदाजा भी हो जाता है।

Credit: Twitter

बीएमडब्ल्यू एम5

ये लग्जरी सेडान जैकी श्रॉफ के कलेक्शन का हिस्सा है जो 3.9 सेकंड में ही 0-100 किमी/घंट रफ्तार पकड़ लेती है।

Credit: Twitter

दिखने में गजब

बीएमडब्ल्यू ए5 की कीमत लगभग 1.73 करोड़ रुपये है। ये दिखने में बहुत खूबसूरत है और आरामदायक भी है।

Credit: Twitter

जीप कम्पास

जग्गू दादा के आलीशान कार कलेक्शन में जीप कम्पास एसयूवी भी शामिल है जो दमदार ऑफरोडर मानी जाती है।

Credit: Twitter

इसुजु वी-क्रॉस

भारत के किसी भी रास्ते पर ले जाने के लिए परफेक्ट विकल्प इसुजु वी-क्रॉस भी इनके कार कलेक्शन में है।

Credit: Twitter

Thanks For Reading!

Next: जिन कारों से हीरोइन पर झाड़ता था इंप्रेशन, अब आईं नीलामी के बाजार में