Dec 3, 2023
टेक्नोलॉजी के आधुनिक होने के साथ-साथ चोर भी हाईटेक हो गए हैं।
Credit: Twitter
सबसे महंगी कारों में गिनी जाने वाली रॉल्स रॉयस को चोरों ने बिना चाबी के महज 30 सेकेंड में चोरी कर लिया।
Credit: Twitter
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियों दिख रहा है कि एंटीना की मदद से चोर ने कार का लॉक को खोल दिया है।
Credit: Twitter
एक चोर उस कमरे के पास दोनों हाथ में एंटीना लेकर पहुंचा जिस कमरे में चाबी रखी गई थी। दूसरा चोर कार के पास था।
Credit: Twitter
जैसे ही पहल चोर एंटीना लेकर चाबी वाले कमरे के पास पहुंचता है, कार की लाइट जलती है और दूसरा चोर कार को स्टार्ट करता है।
Credit: Twitter
दूसरे चोर के पास ट्रांसमीटर था जिसकी मदद से उसने कार की चाबी से आ रहे सिग्नल को कैच किया और फिर कार तक पहुंचाया जिसके बाद ब्लैक रंग की रॉल्स रॉयस स्टार्ट हो गई।
Credit: Twitter
इस तरह की टेक्निक को 'relaying' कहा जाता है।
Credit: Twitter
इस तरह की चोरी से बचने के लिए कार की चाबी को घर के गेट से दूर वाले कमरे में रखने की सलाह दी जाती है। आमतौर पर लोग गेट के पीछे ही चाबी रख देते हैं।
Credit: Twitter
Thanks For Reading!
Find out More