Dec 3, 2023

एंटीना को बनाया चाबी, चोर ने सेकेंडों में 15 करोड़ की कार कर दी पार

Ashish Kushwaha

​चोर भी हाईटेक​

टेक्नोलॉजी के आधुनिक होने के साथ-साथ चोर भी हाईटेक हो गए हैं।

Credit: Twitter

Tata Nexon Fire

​ रॉल्स रॉयस​

सबसे महंगी कारों में गिनी जाने वाली रॉल्स रॉयस को चोरों ने बिना चाबी के महज 30 सेकेंड में चोरी कर लिया।

Credit: Twitter

​ एंटीना से कार का लॉक खोला​

सोशल मीडिया पर वायरल वीडियों दिख रहा है कि एंटीना की मदद से चोर ने कार का लॉक को खोल दिया है।

Credit: Twitter

कैसी की चोरी

एक चोर उस कमरे के पास दोनों हाथ में एंटीना लेकर पहुंचा जिस कमरे में चाबी रखी गई थी। दूसरा चोर कार के पास था।

Credit: Twitter

​दूसरा चोर कार को स्टार्ट करता है​

जैसे ही पहल चोर एंटीना लेकर चाबी वाले कमरे के पास पहुंचता है, कार की लाइट जलती है और दूसरा चोर कार को स्टार्ट करता है।

Credit: Twitter

​दूसरे चोर के पास था ट्रांसमीटर​

दूसरे चोर के पास ट्रांसमीटर था जिसकी मदद से उसने कार की चाबी से आ रहे सिग्नल को कैच किया और फिर कार तक पहुंचाया जिसके बाद ब्लैक रंग की रॉल्स रॉयस स्टार्ट हो गई।

Credit: Twitter

​टेक्निक का नाम​

इस तरह की टेक्निक को 'relaying' कहा जाता है।

Credit: Twitter

कहां रखनी चाहिए चाबी

इस तरह की चोरी से बचने के लिए कार की चाबी को घर के गेट से दूर वाले कमरे में रखने की सलाह दी जाती है। आमतौर पर लोग गेट के पीछे ही चाबी रख देते हैं।

Credit: Twitter

Thanks For Reading!

Next: Ola इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत 20,000 रुपये घटी, बस इतने में खरीदें