Dec 3, 2023

Ola इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत 20,000 रुपये घटी, बस इतने में खरीदें

Anshuman Sakalley

पॉपुलर हो रही ओला

ओला के इलेक्ट्रिक स्कूटर्स तेजी से मार्केट में मजबूत पकड़ बना रहे हैं और ग्राहकों की भी प्रतिक्रिया वैसी ही है।

Credit: Twitter

Tesla Car In India

बंपर डिस्काउंट मिला

ओला ने हालिया लॉन्च हुए एस1 एक्स प्लस ईवी पर सीधे 20,000 रुपये का आकर्षक कैश डिसकउंट दिया है।

Credit: Twitter

Car Price Hike New Trend

कितने में मिल रही

इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की एक्सशोरूम कीमत करीब 1.10 लाख रुपये है जो अब 89,999 रुपये में उपलब्ध है।

Credit: Twitter

दिसंबर टू रिमेंबर

कंपनी ने इस ऑफर को दिसंबर टू रिमेंबर यानी यादगार दिसंबर नाम दिया है जो असल में आकर्षक डील है।

Credit: Twitter

और भी कई फायदे

फ््लैट डिस्काउंट के अलावा चुनिंदा क्रेडिट कार्ड्स पर 5,000 रुपये की छूट और 6.99 प्रतिशत ब्याज दर मिली है।

Credit: Twitter

फुल चार्ज में 150 किमी

ओला एस1 एक्स प्लस को एक बार फुल चार्ज करने पर 151 किमी तक चलाया जा सकता है, ये अच्छी रेंज है।

Credit: Twitter

क्यों घटी कीमत

सिंपल एनर्जी जल्द मार्केट में नया डॉट वन ईवी ला रही है, ये बड़ी वजह है कि ओला ने कीमत घटाई है।

Credit: Twitter

Thanks For Reading!

Next: गौहर खान से भी ज्यादा खूबसूरत है नई कार, बच्चा भी बना गाड़ीवाला