Apr 25, 2024

करोड़ों की कारें कलेक्शन में, फिर भी ग्रैंड विटारा से चलते दिखे रोहित शर्मा

Anshuman Sakalley

ग्रैंड विटारा में दिखे

रोहित शर्मा अमूमन शानदार लग्जरी कारों में दिखते हैं, लेकिन वो हाल में मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा में नजर आए हैं जो आम आदमी की कार है।

Credit: Instagram/rohitsharma

Toyota Fortuner Leader Edition

शानदार कार कलेक्शन

रोहित जमीन से जुड़े हुए हैं इसका सीधा संकेत उनका मारुति ग्रैंड विटारा से पब्लिक प्लेस पर पहुंचना है। वैसे उनका कार कलेक्शन आलीशान है।

Credit: Instagram/rohitsharma

Mahindra Bolero Safety Rating

लैंबॉर्गिनी उरुस

रोहित शर्मा को कारों में बहुत दिलचस्पी है और उनका कार कलेक्शन काफी अच्छा है। इनके पास लैंबॉर्गिनी की उरुस एसयूवी है।

Credit: Instagram/rohitsharma

मर्सिडीज एस350 डी

रोहित शर्मा के पास मर्सिडीज-बेंज एस350डी लग्जरी सेडान भी है जो दिखने में बहुत खूबसूरत है। इसका केबिन आलीशान है।

Credit: Instagram/rohitsharma

बीएमडब्ल्यू एक्स5 और एक्स3

रोहित शर्मा के लग्जरी कार कलेक्शन में बीएमडब्ल्यू की एक्स5 और एक्स3 एसयूवी शामिल हैं। ये लंबी दूरी के लिए परफेक्ट कार है।

Credit: Instagram/rohitsharma

मर्सिडीज-बेंज जीएलएस

हिटमैन यानी रोहित के कार कलेक्शन में मर्सिडीज-बेंज जीएलएस ने भी अपनी जगह बनाई है। ये बेहद आरामदायक और दमदार है।

Credit: Instagram/rohitsharma

खास नंबर वाली रेंज रोवर

कुछ समय पहले ही रोहित शर्मा ने नई रेंज रोवर ऑटोबायोग्राफी एसयूवी खरीदी है। इसका नंबर एमएच 01 ईओ 0264 है, ये उनका सबसे बड़ा स्कोर है।

Credit: Instagram/rohitsharma

स्कोडा लॉरा पहली कार

रोहित शर्मा ने अपनी सफलता के शुरुआती दौर में पहली कार स्कोडा लॉरा खरीदी थी। ये उस समय की प्रीमियम सेडान हुआ करती थी।

Credit: Instagram/rohitsharma

Thanks For Reading!

Next: साजिद नाडियाडवाला का कार कलेक्शन देख नहीं होगा यकीन, कहेंगे OMG