Feb 19, 2024

रश्मिका मंदाना का कार कलेक्शन देख हो जाएगी आपकी इमरजेंसी लैंडिंग

Anshuman Sakalley

रश्मिका मंदाना

एनिमल और पुष्पा जैसी हिट फिल्मों की हीरोइन रश्मिका मंदाना के प्लेन की इमरजेंसी लैंडिंग हाल में हुई है।

Credit: X

Maruti Ertiga Hybrid

Range Rover sport

रश्मिका के कार कलेक्शन में रेंज रोवर स्पोर्ट एसयूवी शामिल है, इसका लुक और इंजन काफी दमदार है।

Credit: X

Ola EV Price Cut

कीमत

दुनिया भर में अपनी काबीलियत से मशहूर इस शानदार एसयूवी की शुरुआती कीमत 1.64 करोड़ रुपये है।

Credit: X

मर्सिडीज-बेंज सी-क्लास

रश्मिका के कार कलेक्शन में मर्सिडीज-बेंज सी-क्लास शामिल है, इसकी कीमत करीब 78 लाख रुपये है।

Credit: X

वेरिएंट्स

मर्सिडीज-बेंज की सी-क्लास लग्जरी सेडान तीन वेरिएंट्स — C200, C220d और C300d में उपलब्ध है।

Credit: X

Audi Q7

पुष्पा और एनिमल की हीरोइन ऑडी क्यू7 से भी चलती हैं, रश्मिका के कार कलेक्शन की ये तगड़ी एसयूवी है।

Credit: X

केबिन

ऑडी की इस कार का केबिन आलीशान और लग्जरी है और इसकी सीट्स बहुत आरामदायक हैं।

Credit: X

Toyota Innova Crysta

रश्मिका के पास टोयोटा इनोवा क्रिस्टा भी है। ये एमपीवी सेगमेंट की सबसे ज्यादा बिकने वाली गाडियों में शामिल है।

Credit: X

ज्यादा कम्फर्ट

ये एमपीवी अपने कम्फर्ट के चलते ग्राहकों की चहेती बनी हुई है। इसमें यात्रियों को खूब सारा स्पेस मिलता है।

Credit: X

Thanks For Reading!

Next: 5 सस्ते स्कूटर्स जिनके साथ मिलता है डिस्क ब्रेक, सेफ्टी में लगाते हैं चार-चांद