Feb 19, 2024
एनिमल और पुष्पा जैसी हिट फिल्मों की हीरोइन रश्मिका मंदाना के प्लेन की इमरजेंसी लैंडिंग हाल में हुई है।
Credit: X
रश्मिका के कार कलेक्शन में रेंज रोवर स्पोर्ट एसयूवी शामिल है, इसका लुक और इंजन काफी दमदार है।
Credit: X
दुनिया भर में अपनी काबीलियत से मशहूर इस शानदार एसयूवी की शुरुआती कीमत 1.64 करोड़ रुपये है।
Credit: X
रश्मिका के कार कलेक्शन में मर्सिडीज-बेंज सी-क्लास शामिल है, इसकी कीमत करीब 78 लाख रुपये है।
Credit: X
मर्सिडीज-बेंज की सी-क्लास लग्जरी सेडान तीन वेरिएंट्स — C200, C220d और C300d में उपलब्ध है।
Credit: X
पुष्पा और एनिमल की हीरोइन ऑडी क्यू7 से भी चलती हैं, रश्मिका के कार कलेक्शन की ये तगड़ी एसयूवी है।
Credit: X
ऑडी की इस कार का केबिन आलीशान और लग्जरी है और इसकी सीट्स बहुत आरामदायक हैं।
Credit: X
रश्मिका के पास टोयोटा इनोवा क्रिस्टा भी है। ये एमपीवी सेगमेंट की सबसे ज्यादा बिकने वाली गाडियों में शामिल है।
Credit: X
ये एमपीवी अपने कम्फर्ट के चलते ग्राहकों की चहेती बनी हुई है। इसमें यात्रियों को खूब सारा स्पेस मिलता है।
Credit: X
Thanks For Reading!
Find out More