Feb 18, 2024

5 सस्ते स्कूटर्स जिनके साथ मिलता है डिस्क ब्रेक, सेफ्टी में लगाते हैं चार-चांद

Times Now

Honda Dio

होंडा की फुर्तीली डियो स्कूटर का टॉप वेरिएंट स्मार्ट अगले पहिये में डिस्क ब्रेक के साथ आता है। इसकी एक्सशोरूम कीमत 91,300 रुपये है।

Credit: Times-Now-Digital

Hero XOOM

हाइटेक फीचर्स से लोडेड हीरो जूम के टॉप मॉडल जेडएक्स का अगला पहिया डिस्क ब्रेक से लैस है। इसकी एक्सशोरूम कीमत 79,967 रुपये है।

Credit: Times-Now-Digital

Honda Activa 125

होंडा का ये स्कूटर ग्राहकों का फेवरेट है, इसके डिस्क ब्रेक वेरिएंट की एक्सशोरूम कीमत 86,979 रुपये है। ये पूरी तरह पैसा वसूल है।

Credit: Times-Now-Digital

Yamaha Fascino

लुक और स्टाइल में जोरदार यामाहा फसीनो के अगले पहिये में डिस्क ब्रेक लगा है। इसके डिस्क ब्रेक वेरिएंट की एक्सशोरूम कीमत 90,530 रुपये है।

Credit: Times-Now-Digital

Suzuki Avenis

सुजुकी ने इस स्कूटर के सभी वेरिएंट्स को डिस्क ब्रेक दिया है। फंकी लुक वाले अवेनिस की एक्सशोरूम कीमत 92,000 रुपये से शुरू होती है।

Credit: Times-Now-Digital

Thanks For Reading!

Next: मिडिल क्लास के बजट वाली सबसे मजबूत कारें, टक्कर में जीतती हैं हर बाजी