Dec 12, 2023
दिग्गज एक्टर इरफान खान के बेटे बाबिल खान के पास शानदार कारें हैं, फिर भी कई बार ऑटो से घूमते हैं, देखें कार कलेक्शन।
Credit: Twitter
फिल्म अभिनेता बाबिल खान के पास टोयोटा लैंड क्रूजर एलसी200 है, ये अक्सर इसका इस्तेमाल करते देखे गए हैं।
Credit: Twitter
इरफान खान के गुजर जाने पर उनकी कारें अब बाबिल के पास हैं, ये उनके लिए पिता की यादें बन चुकी हैं।
Credit: Twitter
टोयोटा लैंड क्रूजर एलसी200 ऑफ-रोडिंग में माहिर है, इसे आसानी से किसी भी रास्ते पर चलाया जा सकता है।
Credit: Twitter
बाबिल के कार कलेक्शन में W221 मर्सिडीज बेंज एस क्लास शामिल है, इस लग्जरी सेडान का केबिन बहुत आरामदायक है।
Credit: Twitter
रेलवे मैन में बाबिल ने दिखा दिया है कि उनकी एक्टिंग भी इस 1.20 करोड़ की कार जैसी ही शानदार है।
Credit: Twitter
पापा की इस जोरदार डिजाइन वाली कार को बाबिल ने संजो कर रखा है, इसे वो खास मौकों पर इस्तेमाल करते हैं।
Credit: Twitter
Thanks For Reading!
Find out More