Dec 12, 2023

पापा की कारों से चलते हैं रेलवे मैन वाले बाबिल खान, याद आएंगे इरफान

Anshuman Sakalley

बाबिल खान

दिग्गज एक्टर इरफान खान के बेटे बाबिल खान के पास शानदार कारें हैं, फिर भी कई बार ऑटो से घूमते हैं, देखें कार कलेक्शन।

Credit: Twitter

Kinetic Zulu Electric Scooter

टोयोटा लैंड क्रूजर

फिल्म अभिनेता बाबिल खान के पास टोयोटा लैंड क्रूजर एलसी200 है, ये अक्सर इसका इस्तेमाल करते देखे गए हैं।

Credit: Twitter

New TVS Apache RTR 160

पापा की कार

इरफान खान के गुजर जाने पर उनकी कारें अब बाबिल के पास हैं, ये उनके लिए पिता की यादें बन चुकी हैं।

Credit: Twitter

ऑफ-रोडिंग

टोयोटा लैंड क्रूजर एलसी200 ऑफ-रोडिंग में माहिर है, इसे आसानी से किसी भी रास्ते पर चलाया जा सकता है।

Credit: Twitter

मर्सिडीज बेंज

बाबिल के कार कलेक्शन में W221 मर्सिडीज बेंज एस क्लास शामिल है, इस लग्जरी सेडान का केबिन बहुत आरामदायक है।

Credit: Twitter

कीमत

रेलवे मैन में बाबिल ने दिखा दिया है कि उनकी एक्टिंग भी इस 1.20 करोड़ की कार जैसी ही शानदार है।

Credit: Twitter

डिजाइन

पापा की इस जोरदार डिजाइन वाली कार को बाबिल ने संजो कर रखा है, इसे वो खास मौकों पर इस्तेमाल करते हैं।

Credit: Twitter

Thanks For Reading!

Next: कश्मीर की वादियों के लिए परफेक्ट हैं ये गाड़ियां, जन्नत में मक्खन जैसी