Mar 7, 2024

आर अश्विन के 100 टेस्ट पूरे, कार कलेक्शन के मामले में भी 100 में से 100

Anshuman Sakalley

100 टेस्ट पूरे किए

रविचंद्रन अश्विन ने 100 टेस्ट खेलने का आंकड़ा पूरा कर लिया है। इन्हें क्रिकेट के साथ-साथ कारों में भी बहुत दिलचस्पी है।

Credit: X

New Bajaj Pulsar NS400

रोल्स रॉयस

आर अश्विन के शानदार कार कलेक्शन में रोल्स रॉयस की महंगी और बहुत आरामदायक लग्जरी कार शामिल है।

Credit: X

Honda Elevate Discount

काफी महंगी कारें

रोल्स रॉयस कारें बहुत महंगी होती हैं जो अमूमन 5 करोड़ रुपये से शुरू होकर 233 करोड़ रुपये तक भी चली जाती है।

Credit: X

आलीशान केबिन

रोल्स रॉयस कारों का केबिन इतना आलीशान होता है कि इसमें बैठते ही आप इसके दीवाने हो जाते हैं। कीमत यहीं समझ आती है।

Credit: X

ऑडी क्यू7 एसयूवी

आर अश्विन के कार कलेक्शन में ऑडी क्यू7 एसयूवी भी शामिल है जो भारतीय मार्केट में बहुत पसंद की जाती है।

Credit: X

आरामदायक एसयूवी

ऑडी की इस लग्जरी एसयूवी का केबिन बहुत आरामदायक है, इसके केबिन में खूब सारे कम्फर्ट और हाइटेक फीचर्स मिलते हैं।

Credit: X

कितनी है कीमत

ऑडी क्यू7 एसयूवी की इस समय भारतीय मार्केट में शुरुआती एक्सशोरूम कीमत करीब 87 लाख रुपये है जो 94.45 लाख तक जाती है।

Credit: X

दमदार इंजन

इस एसयूवी के साथ कंपनी ने दमदार इंजन दिया है, ये इसे बहुत तेज रफ्तार देता है और कार बेहद फुर्तीली बनती है।

Credit: X

Thanks For Reading!

Next: दुनिया की सबसे महंगी यॉट का मालिक है ये भारतीय, कीमत 1000 करोड़