Mar 7, 2024
रविचंद्रन अश्विन ने 100 टेस्ट खेलने का आंकड़ा पूरा कर लिया है। इन्हें क्रिकेट के साथ-साथ कारों में भी बहुत दिलचस्पी है।
Credit: X
आर अश्विन के शानदार कार कलेक्शन में रोल्स रॉयस की महंगी और बहुत आरामदायक लग्जरी कार शामिल है।
Credit: X
रोल्स रॉयस कारें बहुत महंगी होती हैं जो अमूमन 5 करोड़ रुपये से शुरू होकर 233 करोड़ रुपये तक भी चली जाती है।
Credit: X
रोल्स रॉयस कारों का केबिन इतना आलीशान होता है कि इसमें बैठते ही आप इसके दीवाने हो जाते हैं। कीमत यहीं समझ आती है।
Credit: X
आर अश्विन के कार कलेक्शन में ऑडी क्यू7 एसयूवी भी शामिल है जो भारतीय मार्केट में बहुत पसंद की जाती है।
Credit: X
ऑडी की इस लग्जरी एसयूवी का केबिन बहुत आरामदायक है, इसके केबिन में खूब सारे कम्फर्ट और हाइटेक फीचर्स मिलते हैं।
Credit: X
ऑडी क्यू7 एसयूवी की इस समय भारतीय मार्केट में शुरुआती एक्सशोरूम कीमत करीब 87 लाख रुपये है जो 94.45 लाख तक जाती है।
Credit: X
इस एसयूवी के साथ कंपनी ने दमदार इंजन दिया है, ये इसे बहुत तेज रफ्तार देता है और कार बेहद फुर्तीली बनती है।
Credit: X
Thanks For Reading!
Find out More