Mar 6, 2024

दुनिया की सबसे महंगी यॉट का मालिक है ये भारतीय, कीमत 1000 करोड़

Anshuman Sakalley

दुनिया की सबसे महंगी यॉट

स्टील किंग लक्ष्मी मित्तल के पास दुनिया की सबसे महंगी यॉट है जो अंबानी-अडानी के पास भी नहीं है।

Credit: X

Honda Elevate Discount

1,000 करोड़ रुपये कीमत

लक्ष्मी मित्तल की इस बेहद लग्जरी यॉट की कीमत 125 मिलियन डॉलर यानी 1,024 करोड़ रुपये की है।

Credit: X

New Generation Maruti Swift

262 फीट लंबी है यॉट

लक्ष्मी मित्तल की लग्जरी यॉट अमेवी 80 मीटर लंबी है और इसका भार 2,310 टन है। दिखने में बहुत जोरदार है।

Credit: X

16 मेहमान, 22 क्रू मेंबर्स

यॉट में 16 वीआईपी मेहमानों की रुकने की शानदार व्यवस्था की गई है, वहीं 22 क्रू मेंबर्स के लिए भी जगह है।

Credit: X

एल्बर्ट पिंटो का इंटीरियर डिजाइन

इस अल्ट्रा लग्जरी यॉट का इंटीरियर बहुत मशहूर डिजाइनर एल्बर्ट पिंटो ने तैयार किया है जो आलीशान दिखता है।

Credit: X

3 VIP रूम बनाए गए

लक्ष्मी मित्तल की अमेवी यॉट में 3 लग्जरी रूम बनाए गए हैं जो खास मेहमानों के आराम के लिए तैयार हुए हैं।

Credit: X

लॉन्ज के साथ मिलेगा जकूजी

अमेवी यॉट में पार्टी के लिए शानदार लॉन्ज दिया गया है और प्राइवेट के साथ बाहरी हिस्से में जकूजी भी दिए गए हैं।

Credit: X

और क्या-क्या मिलता है

इस लग्जरी यॉट में जिम, प्राइवेट मूवी थिएटर, मसाज रूम, सलून, हेलीपैड और बैलेंस बनाने वाला पूल टेबल दिया गया है।

Credit: X

Thanks For Reading!

Next: ज्योतिरादित्य यूं ही नहीं कहलाते राजाजी, रॉयल कार कलेक्शन दिमाग झन्ना देगा