Jan 26, 2024

किसी टैंक से कम नहीं है पीएम मोदी की ये धाकड़ गाड़ियां, ब्लास्ट भी बेअसर

Anshuman Sakalley

मर्सिडीज मायबाक एस650

प्रधानमंत्री के काफिले में सबसे महंगी कार मर्सिडीज मायबाक एस650 गार्ड है, इसकी कीमत करीब 12 करोड़ रुपये है।

Credit: X

New Tata Curvv SUV

खास प्रोटेक्शन

पीएम नरेंद्र मोदी की ये कार वीआर10 लेवल प्रोटेक्शन से लैस है, इसपर बम धमाके और गोलियों का असर नहीं होता।

Credit: X

Fir Se Chal Meri Luna

रेंज रोवर सेंटिनेल

पीएम की ये एसयूवी सबसे सुरक्षित कारों में एक है, ये आर्मर्ड वाहन आइईडी ब्लास्ट जैसे हमलों को भी झेल सकती है।

Credit: X

बिना टायर चलेगी

10 करोड़ कीमत वाली इस कस्टमाइज एसयूवी के टायर फटने पर भी 100 किमी की दूरी तक कार को ले जाते हैं।

Credit: X

टोयोटा लैंड क्रूजर

अक्सर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैलियों में इस दमदार गाड़ी को देखा जाता है, इसपर ग्रेनेड और गोलियां बेअसर हैं।

Credit: X

टोयोटा फॉर्च्यूनर

सुरक्षा में तैनात एसपीजी कमांडो ही नहीं, प्रधानमंत्री भी इस जबरदस्त बुलेटप्रूफ एसयूवी का इस्तेमाल कभी-कभी करते हैं।

Credit: X

बीएमडब्ल्यू 7 सीरीज

इस सुरक्षित सेडान को पीएम मोदी ने प्रधानमंत्री पद की जिम्मेदारी संभालने के बाद कुछ समय तक यूज किया था।

Credit: X

Thanks For Reading!

Next: जब आसमान का सीना चीरती है इंडियन एयर फोर्स, दुश्मन की कांपती है रूह