Jan 26, 2024
प्रधानमंत्री के काफिले में सबसे महंगी कार मर्सिडीज मायबाक एस650 गार्ड है, इसकी कीमत करीब 12 करोड़ रुपये है।
Credit: X
पीएम नरेंद्र मोदी की ये कार वीआर10 लेवल प्रोटेक्शन से लैस है, इसपर बम धमाके और गोलियों का असर नहीं होता।
Credit: X
पीएम की ये एसयूवी सबसे सुरक्षित कारों में एक है, ये आर्मर्ड वाहन आइईडी ब्लास्ट जैसे हमलों को भी झेल सकती है।
Credit: X
10 करोड़ कीमत वाली इस कस्टमाइज एसयूवी के टायर फटने पर भी 100 किमी की दूरी तक कार को ले जाते हैं।
Credit: X
अक्सर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैलियों में इस दमदार गाड़ी को देखा जाता है, इसपर ग्रेनेड और गोलियां बेअसर हैं।
Credit: X
सुरक्षा में तैनात एसपीजी कमांडो ही नहीं, प्रधानमंत्री भी इस जबरदस्त बुलेटप्रूफ एसयूवी का इस्तेमाल कभी-कभी करते हैं।
Credit: X
इस सुरक्षित सेडान को पीएम मोदी ने प्रधानमंत्री पद की जिम्मेदारी संभालने के बाद कुछ समय तक यूज किया था।
Credit: X
Thanks For Reading!
Find out More