Jan 26, 2024
ये आधुनिक जेट खतरनाक मिशन को पूरा करने के लिए बने हैं, ये किसी भी तरह के हवाई हमले से बच सकते हैं।
Credit: X
रशिया में बनाया गया ये फाइटर प्लेन किसी भी मौसम में उड़ान भर दुश्मनों को मिट्टी में मिला सकता है।
Credit: X
भारतीय वायुसेना का ये ऑल-वेदर कैरियर मल्टीरोल चौथी पीढ़ी का लड़ाकू विमान है, ये हवा से हवा में मार सकता है।
Credit: X
इंडियन एयफोर्स के पास मिकोयान-गुरेविच मिग-21 सुपरसॉनिक फाइटर जेट और इंटरसेप्टर विमान मौजूद है।
Credit: X
डसॉल्ट मिराज 2000 एक मल्टीरोल, सिंगल इंजन चौथी जनरेशन फाइटर प्लेन है, ये कई आधुनिक अपकारणों से लैस है।
Credit: X
26 जनवरी के फ्लाईपास्ट में 51 विमान शामिल होगें जिसमें ये फाइटर जेट भी आसमान में उड़ान भरने को बेताब है।
Credit: X
इस सुपरसॉनिक इंटरसेप्टर फाइटर प्लेन का इस्तेमाल भारतीय वायु सेना द्वारा किया जाता है, ये स्टेनलेस स्टील से बनाया गया है।
Credit: X
Thanks For Reading!
Find out More