Sep 23, 2023
दुनिया की सबसे सुरक्षित कारों में एक मर्सिडीज मायबाक एस 650 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के काफिले में है।
Credit: Twitter
कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो के कलेक्शन में 1960 का 300 एसएल मॉडल शामिल है, यह उनकी पहली कार थी।
Credit: Twitter
यह दुनिया की सुरक्षित एसयूवी में से एक है, पीएम मोदी अक्सर इस एसयूवी से सफर करते नजर आते हैं। टायर फटने पर भी इसे 100 किमी तक चलाया जा सकता है।
Credit: Twitter
यह कार कई वेरिएंट्स में उपलब्ध है, यह काफी शानदार कारों में से एक है, जो जस्टिन ट्रूडो के कार कलेक्शन में शामिल है।
Credit: Twitter
यह पीएम मोदी की मुख्य कारों में से एक है, इसमें ऑक्सीजन टैंक भी है जो कैमिकल अटैक के दौरान पीएम को सुरक्षित रखेगा।
Credit: Twitter
कनाडा के पीएम जस्टिन के कार कलेक्शन में यह तीसरी कार है, ऑडी का केबिन शानदार है।
Credit: Twitter
पीएम मोदी कई बार टोयोटा की लैंड क्रूजर की सवारी करते हैं, उनके काफिले में इस शानदार गाड़ी का अपना ही जलवा है।
Credit: Twitter
पीएम जस्टिन के कलेक्शन में फोर्ड की 2008 मॉडल एसयूवी शामिल है, इसके अलावा जस्टिन कैडिलैक और शेवरले जैसी गाड़ियां आधिकारिक तौर पर इस्तेमाल करते हैं।
Credit: Twitter
Thanks For Reading!
Find out More