Sep 23, 2023

पीएम मोदी के सामने बौने हैं जस्टिन ट्रूडो, कारों की लड़ाई एक तरफा जीते

Anshuman Sakalley

मर्सिडीज मायबाक एस 650

दुनिया की सबसे सुरक्षित कारों में एक मर्सिडीज मायबाक एस 650 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के काफिले में है।

Credit: Twitter

New RE Shotgun 650

1960 मर्सिडीज बेंज 300 एसएल

कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो के कलेक्शन में 1960 का 300 एसएल मॉडल शामिल है, यह उनकी पहली कार थी।

Credit: Twitter

Tata Cars Discounts

रेंज रोवर सेंटिनल

यह दुनिया की सुरक्षित एसयूवी में से एक है, पीएम मोदी अक्सर इस एसयूवी से सफर करते नजर आते हैं। टायर फटने पर भी इसे 100 किमी तक चलाया जा सकता है।

Credit: Twitter

Lexus Hybrid

यह कार कई वेरिएंट्स में उपलब्ध है, यह काफी शानदार कारों में से एक है, जो जस्टिन ट्रूडो के कार कलेक्शन में शामिल है।

Credit: Twitter

बीएमडब्ल्यू 7 सीरीज

यह पीएम मोदी की मुख्य कारों में से एक है, इसमें ऑक्सीजन टैंक भी है जो कैमिकल अटैक के दौरान पीएम को सुरक्षित रखेगा।

Credit: Twitter

2009 ऑडी ए6 Allroad Quattro

कनाडा के पीएम जस्टिन के कार कलेक्शन में यह तीसरी कार है, ऑडी का केबिन शानदार है।

Credit: Twitter

टोयोटा लैंड क्रूजर

पीएम मोदी कई बार टोयोटा की लैंड क्रूजर की सवारी करते हैं, उनके काफिले में इस शानदार गाड़ी का अपना ही जलवा है।

Credit: Twitter

2008 फोर्ड स्केप हाइब्रिड

पीएम जस्टिन के कलेक्शन में फोर्ड की 2008 मॉडल एसयूवी शामिल है, इसके अलावा जस्टिन कैडिलैक और शेवरले जैसी गाड़ियां आधिकारिक तौर पर इस्तेमाल करते हैं।

Credit: Twitter

Thanks For Reading!

Next: स्कूटर में पेट्रोल भरवाने का झमेला खत्म करेगा ये किट, माइलेज 100 के पार