Jan 27, 2024

पाकिस्तान का ‘अंबानी’ परिवार चलाता है ये कारें, असल के पास तो जखीरा

Anshuman Sakalley

टोनी और शन्ना

पाकिस्तान के अंबानी शाहिद खान के बेटे टोनी खान और बेटी शन्नी खान का दूर-दूर तक ईशा और अनंत से मुकाबला नहीं है।

Credit: X

Chal Meri Luna

टोनी खान

पाकिस्तानी मूल के अमेरिकी कारोबारी टोनी खान को कार में बड़ी दिलचस्पी है, इनके कलेक्शन में फेरारी एंजो शामिल है।

Credit: X

Tata Curvv SUV

जगुआर एफ टाइप

टोनी के गैराज में जगुआर एफ टाइप भी आत है, लेकिन अनंत अंबानी के कलेक्शन में इस कार की कोई जगह नहीं।

Credit: X

लैंबॉर्गिनी अवेंटाडोर

ऑल एलीट रेसलिंग के संस्थापक टोनी खान की ये पसंदीदा सुपर कार है, इसकी शुरुआती कीमत 5 करोड़ रुपये है।

Credit: X

शन्ना खान

पाकिस्तान की ईशा अंबानी शन्ना को पगानी हुआयरा कार पसंद है, हालांकि ये कार इनके पापा शाहिद खान की है।

Credit: X

एस्टन मार्टिन

पाकिस्तान की दानवीर शन्ना अमेरिका में नामी बिजनेस वुमेन हैं, इनके कलेक्शन में एस्टन मार्टिन जैसी कारें मौजूद है।

Credit: X

लैंबॉर्गिनी

अमेरिका के रईसों में एक जस्टिन मैकेबे की पत्नी शन्ना खान के कार कलेक्शन में लैंबॉर्गिनी सुपर कार भी है।

Credit: X

Thanks For Reading!

Next: अंबानी परिवार की बेमिसाल कारों का काफिला, इसके आगे शेख भी भरेंगे पानी