Jan 27, 2024

​अंबानी परिवार की बेमिसाल कारों का काफिला, इसके आगे शेख भी भरेंगे पानी

Anshuman Sakalley

अनंत अंबानी

देश के सबसे बड़े बिजनेसमैन मुकेश अंबानी के बेटे का कार कलेक्शन लाजवाब है। ये कारें बहुत कम लोगों के पास हैं।

Credit: X

New Hero Mavrick 440

रोल्स रॉयस फैंटम

अनंत अंबानी के लग्जरी कार कलेक्शन में रोल्स रॉयस फैंटम ड्रॉपहेड कन्वर्टिबल मौजूद है, इसकी कीमत 9 करोड़ रुपये है।

Credit: X

Chal Meri Luna

सिर्फ छह कारें

अंबानी परिवार की ये फैंटम ड्रॉपहेड कन्वर्टिबल बहुत कम लोगों के पास है, देश में इसके सिर्फ 6 ओनर्स मौजूद हैं।

Credit: X

दमदार इंजन

इसमें 6.8 लीटर वी12 टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन मिला है जो इसके भारी भरकम साइज के बावजूद तेज रफ्तार देता है।

Credit: X

रोल्स रॉयस कलिनन

छोटे बेटे अनंत को अक्सर रोल्स रॉयस कलिनन में देखा गया है, भारत में ये कार गिने-चुने लोगों के पास है।

Credit: X

कीमती पेंट

अनंत की इस आलीशान लग्जरी कार में कस्टमाइज पेंट किया गया है, सिर्फ पेंट की कीमत करीब 1 करोड़ रुपये है।

Credit: X

आलीशान इंटीरियर

13 करोड़ कीमत वाली इस कार का इंटीरियर आलीशान और आरामदायक है, अनंत के कलेक्शन में ये सबसे महंगी है।

Credit: X

Thanks For Reading!

Next: कारों के साथ अब हेलीकॉप्टर भी बनाएगी टाटा, बेहद कारगर है छोटा चॉपर