Jan 27, 2024
देश के सबसे बड़े बिजनेसमैन मुकेश अंबानी के बेटे का कार कलेक्शन लाजवाब है। ये कारें बहुत कम लोगों के पास हैं।
Credit: X
अनंत अंबानी के लग्जरी कार कलेक्शन में रोल्स रॉयस फैंटम ड्रॉपहेड कन्वर्टिबल मौजूद है, इसकी कीमत 9 करोड़ रुपये है।
Credit: X
अंबानी परिवार की ये फैंटम ड्रॉपहेड कन्वर्टिबल बहुत कम लोगों के पास है, देश में इसके सिर्फ 6 ओनर्स मौजूद हैं।
Credit: X
इसमें 6.8 लीटर वी12 टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन मिला है जो इसके भारी भरकम साइज के बावजूद तेज रफ्तार देता है।
Credit: X
छोटे बेटे अनंत को अक्सर रोल्स रॉयस कलिनन में देखा गया है, भारत में ये कार गिने-चुने लोगों के पास है।
Credit: X
अनंत की इस आलीशान लग्जरी कार में कस्टमाइज पेंट किया गया है, सिर्फ पेंट की कीमत करीब 1 करोड़ रुपये है।
Credit: X
13 करोड़ कीमत वाली इस कार का इंटीरियर आलीशान और आरामदायक है, अनंत के कलेक्शन में ये सबसे महंगी है।
Credit: X
Thanks For Reading!
Find out More