Dec 19, 2023

बुलेट 7000 की एंबेसेडर 15000 की, ये हैं गाड़ियों की आइकॉनिक रसीद

Anshuman Sakalley

रॉयल एनफील्ड

1986 में रॉयल एनफील्ड बुलेट की कीमत 18,700 रुपये थी। आज इस दाम पर मोटरसाइकिल की एक्सेसरीज आती हैं।

Credit: Twitter

Simple Dot One Launched

मारुति 800

मारुति 800 की कीमत 1985 में 55,550 रुपये थी। आज की तारीख में दशकों पुरानी मारुति 800 भी इतने की नहीं मिलेगी।

Credit: Twitter

Hero Vida V1 Discount

हिंदुस्तान कॉन्टेसा

हिंदुस्तान मोटर्स की इस सेडान को 1984 में लॉन्च् किया गया था, उस वक्त कॉन्टेसा की कीमत 83,437 रुपये हुआ करती थी।

Credit: Twitter

हिंदुस्तान एंबेसडर

एंबेसडर ने देश की सड़कों पर करीब 60 साल राज किया, पुराने बिल के हिसाब से 1964 में इसकी कीमत 15,495 रुपये थी।

Credit: Twitter

रॉयल एनफील्ड

रॉयल एनफील्ड के सबसे पुराने मॉडल की कीमत 1974 में महज 6,938 रुपये थी। आज इसकी सर्विसिंग इतने की पड़ जाती है।

Credit: Twitter

प्रीमियर पद्मिनी

इस कार ने देश की सड़कों से लेकर बॉलीवुड तक राज किया है, 1983 में इसकी कीमत 76,901 रुपये हुआ करती थी।

Credit: Twitter

250 सीसी येज्दी

एक पुराने इनवॉइस में देखा जा सकता है कि 1983 में येज्दी की 250 सीसी मोटरसाइकिल की कीमत 10,095 रुपये थी।

Credit: Twitter

Thanks For Reading!

Next: पानी से चलती है ये बाइक, पेट्रोल-इलेक्ट्रिक का झंझट खत्म