Dec 19, 2023

पानी से चलती है ये बाइक, पेट्रोल-इलेक्ट्रिक का झंझट खत्म

Anshuman Sakalley

नहींं पीती पेट्रोल

कावासाकी मोटर्स की मूल कंपनी कावासाकी हेवी इंडस्ट्रीज ने अपनी पहली हाइड्रोजन मोटरसाइकिल पेश की जो पेट्रोल नहीं पीती।

Credit: Twitter

Hero Vida V1 Bumper Offer

पानी से चलेगी

इस बाइक में ईंधन की जगह हाइड्रोजन फ्यूल सिस्टम दिया गया है जो पानी डालने के बाद बाइक को ताकत देना शुरू करता है।

Credit: Twitter

Honda Elevate SUV Sales

जीरो एमिशन

डीजल और पेट्रोल से चलने वाले वाहनों की तुलना में ये वाहन ईंधन नहीं पीते, इससे कम या फिर जीरो प्रदूषण पैदा करते हैं।

Credit: Twitter

हाइड्रोजन बाइक

हाल में कावासाकी मोटर्स ने धाकड़ लुक वाली इस हाइड्रोजन बाइक शोकेस की है। कंपनी जल्द इसकी टेस्टिंग शुरू करेगी।

Credit: Twitter

सुपरबाइक का डिजाइन

कावासाकी के HySE प्रोजेक्ट के तहत डिजाइन की गई बड़े साइज की इस बाइक का स्टाइल बहुत जोरदार है।

Credit: Twitter

हाइड्रोजन पावरट्रेन

हाइड्रोजन पावरट्रेन को कावासाकी निंजा H2 SX पर लगाया गया है जिसके प्रोटोटाइप में नीले रंग के कई शेड्स हैं।

Credit: Twitter

शानदार है लुक

इसमें एक लंबी विंडस्क्रीन और दोनों तरफ बड़े विंग मिरर लगे हैं, इनमें LED टर्न इंडिकेटर्स सेट किए गए हैं।

Credit: Twitter

Thanks For Reading!

Next: फरारी या बेंटले नहीं, महिंद्रा XUV700 से चलती हैं मैथ्यू हेडन की सुंदर बेटी