Dec 19, 2023
कावासाकी मोटर्स की मूल कंपनी कावासाकी हेवी इंडस्ट्रीज ने अपनी पहली हाइड्रोजन मोटरसाइकिल पेश की जो पेट्रोल नहीं पीती।
Credit: Twitter
इस बाइक में ईंधन की जगह हाइड्रोजन फ्यूल सिस्टम दिया गया है जो पानी डालने के बाद बाइक को ताकत देना शुरू करता है।
Credit: Twitter
डीजल और पेट्रोल से चलने वाले वाहनों की तुलना में ये वाहन ईंधन नहीं पीते, इससे कम या फिर जीरो प्रदूषण पैदा करते हैं।
Credit: Twitter
हाल में कावासाकी मोटर्स ने धाकड़ लुक वाली इस हाइड्रोजन बाइक शोकेस की है। कंपनी जल्द इसकी टेस्टिंग शुरू करेगी।
Credit: Twitter
कावासाकी के HySE प्रोजेक्ट के तहत डिजाइन की गई बड़े साइज की इस बाइक का स्टाइल बहुत जोरदार है।
Credit: Twitter
हाइड्रोजन पावरट्रेन को कावासाकी निंजा H2 SX पर लगाया गया है जिसके प्रोटोटाइप में नीले रंग के कई शेड्स हैं।
Credit: Twitter
इसमें एक लंबी विंडस्क्रीन और दोनों तरफ बड़े विंग मिरर लगे हैं, इनमें LED टर्न इंडिकेटर्स सेट किए गए हैं।
Credit: Twitter
Thanks For Reading!
Find out More