Dec 2, 2023
बॉलीवुड की हसीना गौहर खान ने हाल में नई मर्सिडीज-बेंज जीएलई एसयूवी खरीदी है।
Credit: Twitter
लुक और स्टाइल के मामले में ये लग्जरी एसयूवी उनके जितनी ही खूबसूरत और स्टाइलिश है।
Credit: Twitter
इस एसयूवी की कीमत टॉप मॉडल के लिए 1.15 करोड़ रुपये तक जाती है जो गौहर ने खरीदा है।
Credit: Twitter
गौहर ने उनके पति के साथ लग्जरी एसयूवी की डिलीवरी ली है और बच्चों की कार भी साथ दिखी है।
Credit: Twitter
गौहर खान ने कुछ समय पहले ही बच्चे को जन्म दिया है जिसके लिए भी नई मर्सिडीज खरीदी गई है।
Credit: Twitter
मर्सिडीज-बेंज की ये एसयूवी काफी दमदार है और इसका केबिन देखते ही कीमत का अंदाजा हो जाता है।
Credit: Twitter
इस लग्जरी एसयूवी का केबिन बहुत आरामदायक है और लंबी यात्रा के बाद भी ये कार आपको थकाती नहीं।
Credit: Twitter
Thanks For Reading!
Find out More