May 9, 2024

पूरा भौकाल है भैय्या नई वाली स्विफ्ट, ज्यादा माइलेज के साथ GenZ लुक

Anshuman Sakalley

नई जनरेशन स्विफ्ट लॉन्च

मारुति सुजुकी ने नई जनरेशन स्विफ्ट लॉन्च कर दी है जिसकी शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 6.5 लाख रुपये है। टॉप मॉडल के लिए ये कीमत 9.65 लाख रुपये तक जाती है।

Credit: Times-Now-Digital

Hyundai Exter Discounts

5 वेरिएंट्स में पेश हुई

2024 स्विफ्ट को 5 वेरिएंट्स - एलएक्सआई, वीएक्सआई, वीएक्सआई ओ, जेडएक्सआई और जेडएक्सआई प्लस में लॉन्च किया गया है। दिखने में ये नई कार पूरी तरह बदल गई है।

Credit: Times-Now-Digital

2024 Rolls Royce Cullinan SUV

पिछले मॉडल से बिल्कुल अलग

पिछले मॉडल के मुकाबले नई पीढ़ी की स्विफ्ट को बड़े बदलावों मिले हैं, इनमें एक्सटीरियर और इंटीरियर के अलावा नई तकनीक और आधुनिक इंजन शामिल है।

Credit: Times-Now-Digital

शानदार स्टाइल और डिजाइन

नई जनरेशन स्विफ्ट का एक्सटीरियर स्टाइल और डिजाइन के मामले में बिल्कुल अलग है। इस सस्ती हैचबैक का अगला और पिछला हिस्सा अब प्रीमियम हो गए हैं।

Credit: Times-Now-Digital

9 रंगों में 3 डुअल टोन

कंपनी ने नई पीढ़ी की हैचबैक को 9 रंगों में पेश किया है, इनमें से तीन विकल्प डुअल टोन कलर वाले हैं। सभी रंगों में ये कार बहुत खूबसूरत नजर आ रही है।

Credit: Times-Now-Digital

हाइटेक फीचर्स से लोडेड

नई जनरेशन स्विफ्ट के साथ नया 9-इंच का फ्री-स्टैंडिंग टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है। कार को अब स्मार्टफोन और स्मार्ट वॉच से भी कनेक्ट किया जा सकता है।

Credit: Times-Now-Digital

मिले स्टैंडर्ड 6 एयरबैग्स

नई जनरेशन मारुति सुजुकी स्विफ्ट को सेफ्टी में पहले से बहुत ज्यादा बेहतर किया गया है। कंपनी ने चौथी पीढ़ी की हैचबैक को 6 एयरबैग्स सामान्य तौर पर दिए हैं।

Credit: Times-Now-Digital

पहले से ज्यादा माइलेज

2024 स्विफ्ट के साथ नया 1.2-लीटर जेड-सीरीज तीन-सिलेंडर पेट्रोल इंजन मिला है। कंपनी का दावा है कि ये इंजन 25.75 किमी/लीटर तक माइलेज देता है।

Credit: Times-Now-Digital

Thanks For Reading!

Next: विराट कोहली Vs बाबर आजम, कार कलेक्शन के मामले में कौन है असली किंग