May 9, 2024

विराट कोहली Vs बाबर आजम, कार कलेक्शन के मामले में कौन है असली किंग

Anshuman Sakalley

कारों का महामुकाबला

भारत-पाकिस्तान क्रिकेट मैच की तरह विराट कोहली और बाबर आजम की कारों में भी महामुकाबला होता आया है।

Credit: X

New Generation Swift Launched

विराट कोहली कार कलेक्शन

विराट कोहली का गैराज लग्जरी कारों से भरा पड़ा है और इनके कलेक्शन में कई आलीशान कारें शामिल हैं।

Credit: X

Hyundai Exter Discounts

बाबर आजम कार कलेक्शन

बाबर आजम के पास भी कई जोरदार कारें हैं और इनका कार गैराज भी काफी अच्छा कहा जा सकता है।

Credit: X

विराट कोहली ऑडी आर8 वी10 प्लस

विराट कोहली के आलीशान कलेक्शन में ऑडी की आर8 वी10 प्लस कार मौजूद है जो तेज रफ्तार है।

Credit: X

बाबर आजम ऑडी ईट्रॉन जीटी

बाबर आजम में हाल में नई ऑडी ईट्रॉन जीटी खरीदी है जो काफी खूबसूरत और तेज रफ्तार लग्जरी कार है।

Credit: X

विराट की रेंज रोवर

विराट के कलेक्शन में रेंज रोवर ऑटोबायोग्राफी मौजूद है जो फिलहाल लग्जरी कारों की क्वीन बनी हुई है।

Credit: X

बाबर की कातिल जीप

बाबर आजम के कार कलेक्शन में लाल रंग की जीप शामिल है और इनके पास बीआईएसी बीजे40 प्लस मॉडल है।

Credit: X

विराट की बेंटले

विराट कोहली के कलेक्शन में बेंटले कॉन्टिनेंटल जीटी शामिल है और इनका गैराज बाबर के मुकाबले बहुत बड़ा है।

Credit: X

बाबर की ऑडी ए5

बाबर आजम के कलेक्शन में ऑडी ए5 भी आती है, इसके अलावा ह्यून्दे वर्ना जैसी कारें उनके गैराज में आती हैं।

Credit: X

Thanks For Reading!

Next: मर्सिडीज की अब तक की बनाई 8 सबसे शानदार कारें, आज भी हैं मार्केट की क्वीन