Dec 2, 2023
नयनतारा की नई मर्सिडीज एसयूवी करीब 3 करोड़ रुपये की है जिसके लोगों की फोटो इंस्टाग्राम पर दिखी है।
Credit: Twitter
मर्सिडीज-मायबाक जीएलएस एसयूवी बेहद आरामदायक है, इसका केबिन आलीशान और हाइटेक है।
Credit: Twitter
नयनतारा के पास नई मर्सिडीज मायबाक के अलावा कई आलीशान लग्जरी कारें है जो इनके गैराज में शामिल हैं।
Credit: Twitter
नयनतारा के शानदार कार कलेक्शन की शान मर्सिडीज जीएलएस 350डी है जो दिखने में बहुत खूबसूरत है।
Credit: Twitter
नयनतारा के लग्जरी कार गैराज में बीएमडब्ल्यू 5 सीरीज ने भी जगह बनाई है जो हाइटेक फीचर्स से लैस है।
Credit: Twitter
बॉलीवुड सेलेब्स के बीच बीएमडब्ल्यू की 7 सीरीज सेडान काफी पॉपुलर है और नयनताराके पास भी ये कार है।
Credit: Twitter
नयनतारा के पास फोर्ड एंडेवर भी है जो उनके कलेक्शन की सबसे पुरानी गाड़ियों में एक और तगड़ी एसयूवी है।
Credit: Twitter
लाखों भारतीयों की जान टोयोटा इनोवा क्रिस्टा एमपीवी ने भी नयनतारा के गैराज में अपनी जगह बनाई हुई है।
Credit: Twitter
Thanks For Reading!
Find out More