Nov 16, 2023

धूम मचा रहे शमी का सड़कों पर भी जलवा, कारें भी बॉलिंग जैसी शानदार

Anshuman Sakalley

सड़कों पर भी जलवा

पिच पर शमी जितनी धारदार गेंदबाजी करते हैं, सड़कों पर भी उनका जलवा इन कारों के साथ बना रहता है।

Credit: Twitter

Royal Enfield Him-E

जगुआर एफ-टाइप

शमी ने कुछ समय पहले ही अपने कार कलेक्शन में नई जगुआर एफ-टाइप शामिल की है जो खूबसूरत कार है।

Credit: Twitter

Hyundai i20 Festive Offers

तेज रफ्तार कार

जगुआर की एफ-टाइप तेज रफ्तार स्पोर्ट्स कार है। इस लग्जरी कार की एक्सशोरूम कीमत 98.13 लाख रुपये है।

Credit: Twitter

बीएमडब्ल्यू 5 सीरीज

मोहम्मद शमी के शानदार कार कलेक्शन में बीएमडब्ल्यू 5 सीरीज भी शामिल है जो आरामदायक केबिन वाली सेडान है।

Credit: Twitter

टोयोटा फॉर्च्यूनर

टोयोटा फॉर्च्यूनर दमदार इंजन वाली प्रीमियम एसयूवी है जिसने शमी के आलीशान गैराज में अपनी जगह बनाई है।

Credit: Twitter

ऑडी भी कलेक्शन में

मोहम्मद शमी के लग्जरी कार गैराज में ऑडी भी आती है जिसके बिना अमूमन कार कलेक्शन अधूरे से लगते हैं।

Credit: Twitter

रॉयल एनफील्ड कॉन्टिनेंटल जीटी 650

रॉयल एनफील्ड की दमदार कॉन्टिनेंटल जीटी 650 शमी को पसंद है और वो इसे अक्सर चलाते दिखाई देते हैं।

Credit: Twitter

Thanks For Reading!

Next: गजब गाड़ियों से चलती हैं साक्षी धोनी, लेकिन माही से ठीक उल्टा है टशन