Nov 16, 2023
पिच पर शमी जितनी धारदार गेंदबाजी करते हैं, सड़कों पर भी उनका जलवा इन कारों के साथ बना रहता है।
Credit: Twitter
शमी ने कुछ समय पहले ही अपने कार कलेक्शन में नई जगुआर एफ-टाइप शामिल की है जो खूबसूरत कार है।
Credit: Twitter
जगुआर की एफ-टाइप तेज रफ्तार स्पोर्ट्स कार है। इस लग्जरी कार की एक्सशोरूम कीमत 98.13 लाख रुपये है।
Credit: Twitter
मोहम्मद शमी के शानदार कार कलेक्शन में बीएमडब्ल्यू 5 सीरीज भी शामिल है जो आरामदायक केबिन वाली सेडान है।
Credit: Twitter
टोयोटा फॉर्च्यूनर दमदार इंजन वाली प्रीमियम एसयूवी है जिसने शमी के आलीशान गैराज में अपनी जगह बनाई है।
Credit: Twitter
मोहम्मद शमी के लग्जरी कार गैराज में ऑडी भी आती है जिसके बिना अमूमन कार कलेक्शन अधूरे से लगते हैं।
Credit: Twitter
रॉयल एनफील्ड की दमदार कॉन्टिनेंटल जीटी 650 शमी को पसंद है और वो इसे अक्सर चलाते दिखाई देते हैं।
Credit: Twitter
Thanks For Reading!
Find out More