Feb 12, 2024
कार खरीद का बजट बढ़ते ही मारुति सुजुकी ब्रेजा ट्रेंड में आ गई है। पिछले साल ये एसयूवी सबसे ज्यादा बिकी है।
Credit: X
टाटा नैक्सॉन एसयूवी हमेशा से ग्राहकों की फेवरेट रही है, लेकिन अब इसके ग्राहकों की संख्या लगातार बढ़ रही है।
Credit: X
ह्यून्दे इंडिया की क्रेटा एसयूवी पहले से दमदार बिक्री कर रही थी, 2024 मॉडल ने तो मुकाबले की टेंशन बढ़ा दी है।
Credit: X
टाटा की ये कॉम्पैक्ट एसयूवी भी खूब पसंद की जा रहा है, पिछले साल कंपनी ने 1.50 लाख से भी ज्यादा पंच बेची थीं।
Credit: X
ह्यून्दे क्रेटा के बाद वेन्यू भी भारतीय मार्केट में बहुत पॉपुलर बनी हुई है। इसकी करीब 1.30 लाख यूनिट 2023 में बिकी थीं।
Credit: X
महिंद्रा की स्कॉर्पियो एन और स्कॉर्पियो क्लासिक दोनों की मार्केट में जोरदार डिमांड है। पिछले साल इनकी बंपर बिक्री हुई।
Credit: X
1.13 लाख से भी ज्यादा ग्राहकों ने पिछले साल मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा एसयूवी खरीदी थी। ये तेजी से पॉपुलर हुई है।
Credit: X
जमाना बदल गया, कार मार्केट बदल गया, लेकिन बोलेरो का दबदबा आज भी बना हुआ है। ये ग्राहकों की फेवरेट कार है।
Credit: X
Thanks For Reading!
Find out More