Feb 12, 2024

बढ़ गया मिडिल क्लास के कार खरीदने का बजट, अब ये गाड़ियां बनीं फेवरेट

Anshuman Sakalley

मारुति सुजुकी ब्रेजा

कार खरीद का बजट बढ़ते ही मारुति सुजुकी ब्रेजा ट्रेंड में आ गई है। पिछले साल ये एसयूवी सबसे ज्यादा बिकी है।

Credit: X

Tata Curvv Launch Date

टाटा नैक्सॉन

टाटा नैक्सॉन एसयूवी हमेशा से ग्राहकों की फेवरेट रही है, लेकिन अब इसके ग्राहकों की संख्या लगातार बढ़ रही है।

Credit: X

New Generation Duster

ह्यून्दे क्रेटा

ह्यून्दे इंडिया की क्रेटा एसयूवी पहले से दमदार बिक्री कर रही थी, 2024 मॉडल ने तो मुकाबले की टेंशन बढ़ा दी है।

Credit: X

टाटा पंच

टाटा की ये कॉम्पैक्ट एसयूवी भी खूब पसंद की जा रहा है, पिछले साल कंपनी ने 1.50 लाख से भी ज्यादा पंच बेची थीं।

Credit: X

ह्यून्दे वेन्यू

ह्यून्दे क्रेटा के बाद वेन्यू भी भारतीय मार्केट में बहुत पॉपुलर बनी हुई है। इसकी करीब 1.30 लाख यूनिट 2023 में बिकी थीं।

Credit: X

महिंद्रा स्कॉर्पियो

महिंद्रा की स्कॉर्पियो एन और स्कॉर्पियो क्लासिक दोनों की मार्केट में जोरदार डिमांड है। पिछले साल इनकी बंपर बिक्री हुई।

Credit: X

मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा

1.13 लाख से भी ज्यादा ग्राहकों ने पिछले साल मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा एसयूवी खरीदी थी। ये तेजी से पॉपुलर हुई है।

Credit: X

महिंद्रा बोलेरो

जमाना बदल गया, कार मार्केट बदल गया, लेकिन बोलेरो का दबदबा आज भी बना हुआ है। ये ग्राहकों की फेवरेट कार है।

Credit: X

Thanks For Reading!

Next: मारुति सुजुकी ला रही उड़ने वाली कार! घर की छत से टेकऑफ और लैंडिंग