Feb 12, 2024
किफायती कारें बनाने वाली मारुति सुजुकी भारत में एयरकॉप्टर लाने का प्लान बना रही है, ये हवा में उड़ने वाली कार है।
Credit: X
इस एयरकॉप्टर में पायलेट को मिलाकर 3 लोगों के बैठक व्यवस्था होगी, मेक इन इंडिया की राह में ये बड़ा कदम होगा।
Credit: X
ड्रोन की तर्ज पर बना ये एयरकॉप्टर इलेक्ट्रिक होगा और इसका कॉन्सेप्ट मॉडल मारुति सुजुकी तैयार करने वाली है।
Credit: X
ये एयरकॉप्टर ड्रोन से बड़े आकार का होगा, लेकिन सामान्य हेलीकॉप्टर की तुलना में छोटे साइज का होने वाला है।
Credit: X
विदेशों से भी पहले मारुति सुजुकी भारत में इस सर्विस को शुरू कर यातायात जगत में क्रांति ला सकती है।
Credit: X
इस एयरकॉप्टर को स्कायड्राइव नामक कंपनी ने बनाया है, जापान के 2025 ओसाका एक्सपो में इसका डेब्यू हो सकता है।
Credit: X
ये फ्लाइंग टैक्सी और प्राइवेट यूज के लिए पेश हो सकता है, इसका टेकऑफ और लैंडिंग आपके घर की छत से होगी।
Credit: X
Thanks For Reading!
Find out More