Feb 12, 2024

मारुति सुजुकी ला रही उड़ने वाली कार! घर की छत से टेकऑफ और लैंडिंग

Anshuman Sakalley

मारुति का बड़ा प्लान

किफायती कारें बनाने वाली मारुति सुजुकी भारत में एयरकॉप्टर लाने का प्लान बना रही है, ये हवा में उड़ने वाली कार है।

Credit: X

New Generation Dzire

तीन लोगों की बैठक

इस एयरकॉप्टर में पायलेट को मिलाकर 3 लोगों के बैठक व्यवस्था होगी, मेक इन इंडिया की राह में ये बड़ा कदम होगा।

Credit: X

New Generation Duster

इलेक्ट्रिक एयरकॉप्टर

ड्रोन की तर्ज पर बना ये एयरकॉप्टर इलेक्ट्रिक होगा और इसका कॉन्सेप्ट मॉडल मारुति सुजुकी तैयार करने वाली है।

Credit: X

ड्रोन से बड़ा होगा

ये एयरकॉप्टर ड्रोन से बड़े आकार का होगा, लेकिन सामान्य हेलीकॉप्टर की तुलना में छोटे साइज का होने वाला है।

Credit: X

ट्रांसपोर्ट में क्रांति

विदेशों से भी पहले मारुति सुजुकी भारत में इस सर्विस को शुरू कर यातायात जगत में क्रांति ला सकती है।

Credit: X

जापान में होगा डेब्यू

इस एयरकॉप्टर को स्कायड्राइव नामक कंपनी ने बनाया है, जापान के 2025 ओसाका एक्सपो में इसका डेब्यू हो सकता है।

Credit: X

छत पर होगी लैंडिंग

ये फ्लाइंग टैक्सी और प्राइवेट यूज के लिए पेश हो सकता है, इसका टेकऑफ और लैंडिंग आपके घर की छत से होगी।

Credit: X

Thanks For Reading!

Next: ना होगा पंचर और ना हवा भराने का टेंशन, जान भी बचाएगा ये खास टायर