Oct 2, 2023

मारुति 800 को बना डाला करोड़ों की रोल्स रॉयस, लगे सिर्फ 45,000 रुपये

Anshuman Sakalley

मारुति बनी रोल्स रॉयस

केरल निवासी इस लड़के के सोशल मीडिया पर खूब चर्चे हैं, जिसने जुगाड़ से Maruti 800 को करोड़ों की Rolls Royce बना दिया।

Credit: Twitter

New Honda Activa

मारुति 800

एक समय था जब मारुति 800 का देश भर में जलवा था, जब यह लॉच हुई थी तो महज 2 महीनों में 1.35 हजार बुकिंग हो गई थी।

Credit: Twitter

New Bajaj Pulsar

45 हजार में रोल्स-रॉयस

इस लड़के ने महज 45 हजार रुपये में मारुति 800 को रोल्स-रॉयस बना दिया जो दिखने में प्यारी लग रही है।

Credit: Twitter

लोग हैरान

जब लोगों ने इस वायरल वीडियो को देखा तो कार देखकर हैरान रह गए और लड़के के जुगाडू दिमाग की जमकर तारीफ की।

Credit: Twitter

हूबहू रोल्स रॉयस

मारुति 800 को बखूबी मॉडिफाई किया गया है, इसका अगला और पिछला हिस्सा बिल्कुल रोल्स रॉयस जैसा ही दिख रहा है।

Credit: Twitter

इंटीरियर

इस जुगाड़ू लड़के ने कार का इंटीरियर भी काफी शानदार डिजाइन किया है जो दिखने में खूबसूरत लग रहा है।

Credit: Twitter

टैलेंट की नहीं कमी

भारत में टैलेंट की कोई कमी नहीं है, आए दिन देसी जुगाड़ से यहां के लोग दुनिया को हक्का-बक्का कर देते हैं।

Credit: Twitter

Thanks For Reading!

Next: बच्चे ने मजाक में शेख से मांगी मर्सिडीज, 2 करोड़ खर्च कर पूरी की मुराद